Home छत्तीसगढ़ गुंडागर्दी, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ तस्करी, जुआ सट्टा, पशु तस्करी पर...

गुंडागर्दी, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ तस्करी, जुआ सट्टा, पशु तस्करी पर पूर्णतः लगाम लगाने के दिए निर्देश, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने ली क्राईम समीक्षा बैठक

261
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशिमोहन सिंह ने आज पुलिस कार्यालय में क्राईम मीटिंग ली । मीटिंग मेंत जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी शामिल हुये। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित मर्ग, शिकायत, गुम इंसान की थाना/चौकीवार बारीकी से समीक्षा कर थाना प्रभारी एवं संबंधित एस.डी.ओ.पी. को शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिये गये।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती राज्य के थाना/पुलिस अधिकारियों से लगातार समन्वय स्थापित कर अपराध की रोकथाम, अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

जिले में लगातार अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। पुलिस द्वारा ऐसे लोगों की जानकारी एकत्र कर उन्हें गुंडा और निगरानी बदमाश की नई सूची में शामिल किया जायेगा। साथ ही पुराने निगरानी बदमाश की जानकारी एकत्र कर यदि वे अपराध से दूर हैं तो उन्हें नियमानुसार इस श्रेणी से बाहर करने हेतु निर्देशित किया गया।

होली त्यौहार से पूर्व पुलिस टीम को अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंड ओव्हर की कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही दो पहिया वाहन में तीन सवारी वाले चालकों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध एम.व्ही. एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों को तत्परतापूर्वक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् लगातार कार्यक्रम कर जनता के मध्य जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने हेतु कहा गया। लंबित शिकायत जाॅंच में लगातार कार्यवाही कर समयसीमा के भीतर जाॅंच कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। लंबित वारंट की तामीली अधिक से अधिक करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिले में संचालित ”नोनी रक्षा रथ“ के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायत पर तत्काल थाना/चौकी प्रभारी द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगें। महिला संबंधी अपराधों को प्राथमिकता देकर त्वरित वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अच्छा कार्य किया गया है, उसे और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया। रात्रि गस्त को प्रभावी बनावें जिससे की चोरी एवं अन्य घटनाओं में कमी आये। थाना/चौकी के विभिन्न दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में थाना प्रभारी अपने एस.डी.ओ.पी. के साथ मिलकर विजिट करें एवं दुर्घटना में कमी लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया।
थाना/चौकी क्षेत्र में गस्त, पेट्रोलिंग के लिये फिक्स पाईंट निर्धारित कर कर्मचारियों को वायरलेस सेट एवं गश्त रजिस्टर देकर जवाबदारी तय कर कार्य लें। साईबर फ्राॅड से संबंधित मामलों में साईबर सेल को आवश्यक जानकारी समय पर उपलब्ध करावें।

क्षेत्र में गुंडागर्दी, अवैध गांजा, शराब एवं मादक पदार्थ, जुआ, पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया साथ ही कफ सिरफ एवं प्रतिबंधित नशीला टेबलेट के मामले में ड्रग इंस्पेक्टर से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना में कर्मचारियों का रोटेशन अनुसार ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे कर्मचारियों में सामंजस्य बना रहे।

बैठक में एसडीओपी जशपुर श्री राजेश देवांगन, एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद कुमार मंडावी, एस.डी.ओ.पी. बगीचा श्रीमती निमिषा पाण्डेय, एस.डी.ओ.पी. पत्थलगांव श्री हरिष पाटिल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री भानूप्रताप चंद्राकर एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं रीडर श्री मुकेश झा, कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here