जशपुर। लगातार 25 साल से जिला मुख्यालय जशपुर में अंगद की पैर की तरह जमे राजस्व निरीक्षक गोविंद सोनी की स्थापना अब बगीचा तहसील में की गई है।
कलेक्टर रोहित व्यास ने आज इस आशय का आदेश जारी किया है । राजस्व निरीक्षक गोविंद सोनी समेत 8 राजस्व निरीक्षकों का नवीन पद स्थापना आदेश जारी किया गया है ।
आपको बता दें पिछले साल जून 2023 में भी राजस्व निरीक्षक गोविंद सोनी का पद स्थापना जिला मुख्यालय व तहसील जशपुर से फरसाबहार तहसील का तपकरा राजस्व निरीक्षक पदस्थापना हुआ था, लेकिन राजस्व निरीक्षक गोविंद सोनी तपकरा ज्वाइन नहीं किये। बताया जाता है वे जुगाड़ तंत्र का सहारा लेकर अपनी पदस्थापना पुन: तहसील व जिला मुख्यालय जशपुर करा लिए थे ।
आपको बता दें तत्कालीन कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने कार्यालयीन और विभागीय कार्यों की कार्यसुविधा की दृष्टि से जशपुर के राजस्व निरीक्षक गोविन्द सोनी को रा.नि.मं. तपकरा एवं तपकरा राजस्व निरीक्षक विनीत कुमार तिग्गा को रा.नि.मं. जशपुर में कार्य करने हेतु आदेशित किए थे लेकिन राजस्व निरीक्षक गोविंद सोनी तपकरा ज्वाइन नहीं किये वहीं राजस्व निरीक्षक विनीत तिग्गा तपकरा से भारमुक्त कर दिए गए थे ।अब देखना होगा इस बार राजस्व निरीक्षक गोविंद सोनी बगीचा ज्वाइन करते हैं या पुन: इस बार भी कुछ जुगाड़ तंत्र का सहारा लेते हैं।
आपको यह भी बताते चलें कि राजस्व निरीक्षक गोविंद सोनी की पहली पोस्टिंग पटवारी के रूप में तहसील जशपुर में हुई थी । बताया जाता है यहीं वे पटवारी से राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नत भी हुए।