Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर रोहित व्यास के औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल,...

कलेक्टर रोहित व्यास के औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, फरवरी माह 28 दिन का होने के बावजूद 29 तारीख अंकित कर कर्मचारियों ने कर दिया हस्ताक्षर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, सहायक ग्रेड-3 व ऑपरेटर को कारण बताओ नोटिस जारी, पढ़िए पूरी खबर

377
0

जशपुर । कलेक्टर रोहित व्यास के औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई। फरवरी 2025, 28 दिन का होने के बावजूद 29 तारीख अंकित कर कर्मचारियों ने उपस्थिति रजिस्टर में अपना हस्ताक्षर कर दिया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर ,फार्मासिस्ट, सहायक ग्रेड-3 व ऑपरेटर अनुपस्थित पाए जाने के कारण कलेक्टर ने तीनों को कारण बात नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बुधवार को दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने लगभग 2 घंटे स्वास्थ्य केन्द्र का बारिकी से एक एक चीज की जानकारी ली और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर कुनकुरी एसडीएम नन्द जी पांडे तहसीलदार राहुल कौशीक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजी का अवलोकन करते हुए डाक्टरों और अन्य स्टाफ की नियमित उपस्थिति की जानकारी ली उन्होंने चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रज्ञा एक्का, सहायक ग्रेड 3 मिराम, फार्मेसिस्ट ताज मोहम्मद और आपरेटर धर्मेन्द्र को बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर दो दिन का अवैतनिक अवकाश करने के निर्देश दिए हैं कलेक्टर ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि कई कर्मचारी बिना आवेदन का नदारद रहते हैं और फरवरी माह 28 दिन का था और 29 तारीख अंकित करके अपना हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। कलेक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल के नल ,बेसिन, सिपेज की समस्या और वायरिंग को ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर पानी का संरक्षण और संवर्धन करने के लिए कहा है। उन्होंने अस्पताल परिसर में ग्राम मकरीबंधा निवासी मरीज श्रीमती संगीता के परिजनों से बात करके स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

कलेक्टर ने अस्पताल के डाक्टरों और कर्मचारियों को अपने टेबल पर अपने नाम का नेम प्लेट लगाने के भी निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने दुलदुला के बीएमओ को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि एएनएम को उनके मुख्यालय में ही रहने दें ,अनावश्यक उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला बुलाकर डाटा एंट्री का काम न कराए इससे मरीज प्रभावित होते हैं। डाटा एंट्री का कार्य आपरेटर से करवाने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड और पुरुष वार्ड का भी अवलोकन किया और भर्ती मरीजों से चर्चा करके स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने भर्ती मरीज मूड़ा अम्बा निवासि दिलेश्वर यादव, और कौशल्या यादव से चर्चा करके भोजन, दवाई और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी की भी जानकारी ली और आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों का बेहतर ईलाज करने के निर्देश दिए हैं और जिन मरीजों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनका कार्ड बनवाने के लिए कहा है।

कलेक्टर ने अस्पताल के छत का भी अवलोकन किया और परिसर की साफ सफाई, पेड़ों के पत्तों की छंटनी करने सुखे पत्तों की साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने डाटा शाखा कक्ष , दवाई वितरण कक्ष, हमर लैब , पैथोलॉजी कक्ष , आपातकालीन कक्ष , फिजियोथेरेपी कक्ष , ओपीडी, दन्त चिकित्सक कक्ष, एक्स-रे मशीन रूम, ड्रेसिंग रूम, आइसोलेशन वार्ड, आदि वार्डों का अवलोकन किया। अस्पताल परिसर के नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने परिसर में पौध रोपण करने के लिए भी कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here