Home छत्तीसगढ़ ASI की दबंगई : वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार रांची के...

ASI की दबंगई : वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार रांची के व्यक्ति को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद SSP शशि मोहन सिंह ने ASI को किया लाइन अटैच, SDOP को सौंपा जांच का जिम्मा

538
0

जशपुर। जशपुर जिले में एक ASI की दबंगई खुलकर सामने आई है। वाहन चेकिंग के दौरान ASI ने कार सवार झारखंड की राजधानी रांची के व्यक्ति को पीट दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा और यह वायरल वीडियो जब SSP शशि मोहन सिंह के पास पहुंचा तब उन्होंने थोड़ी सी भी देर नहीं की और तत्काल एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है। ASI को लाइन अटैच करने के बाद एसएसपी शशि मोहन सिंह ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एसडीओपी जशपुर को जिम्मेदारी सौंपी है।

बुधवार की शाम लगभग 06ः30 बजे जशपुर जिले के थाना लोदाम में पदस्थ एएसआई मनोज भगत नेशनल हाईवे क्रमांक 43 में वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान उनके द्वारा कार सवार रांची के एक व्यक्ति से मारपीट किया गया। जिसकी सूचना एसएसपी शशि मोहन सिंह को मिली और मारपीट से संबंधित वीडियो भी प्राप्त हुई । एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि एएसआई मनोज भगत का यह कृत्य अशोभनीय है एवं पुलिस के कर्तव्य के विपरित है। एएसआई मनोज भगत के द्वारा मारपीट किये जाने की जाॅंच एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा को सौंपा गया है, जाॅंच पश्चात् जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दिया गई है कि वाहन चेकिंग के दौरान अपना व्यवहार सामान्य रखें, किसी से अभद्र व्यवहार करते पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी। चेकिंग के दौरान अगर कोई व्यक्ति अभद्र व्यवहार करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करें, लेकिन अपने व्यवहार को मर्यादित रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here