Home छत्तीसगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर के सभागार में विवेचकों को ई-साक्ष्य ऐप्प व...

पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर के सभागार में विवेचकों को ई-साक्ष्य ऐप्प व छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा निर्मित समाधान APP के इंस्टालेशन व उपयोग करने के संबंध में किया गया प्रशिक्षित

227
0

जशपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर के सभागार में रविवार को विवेचकों को ई-साक्ष्य ऐप्प व छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा निर्मित समाधान ऐप्प के इंस्टालेशन व उपयोग करने के संबंध में प्रशिक्षित किया गया ।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर के सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल कुमार सोनी ( नोडल अधिकारी सी.सी. टी.एन. एस जशपुर) के मार्गदर्शन पर जिले के विभिन्न थाना/चौकी के विवेचकों को ई-साक्ष्य ऐप्प व आम नागरिकों के सहयोग हेतु छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा निर्मित समाधान ऐप्प के इंस्टालेशन व उपयोग के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण कार्यशाला में, प्रभारी सी.सी. टी.एन. एस शाखा जशपुर श्री नंद लाल भगत के द्वारा विवेचना की वर्तमान परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए, विवेचकों को ई साक्ष्य ऐप्प की इंस्टालेशन की प्रक्रिया को बताते हुए,ई-साक्ष्य ऐप्प से, साक्ष्यों की वीडियोग्राफी के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा आम नागरिकों हेतु निर्मित समाधान ऐप्प के संबंध में भी जानकारी देते हुए उसके इंस्टालेशन की प्रक्रिया व उपयोग के संबंध में भी बताया गया तथा विवेचकों को अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में आम नागरिकों को इस ऐप्प के महत्व को बताते हुए, इंस्टालेशन हेतु प्रेरित करने हेतु भी कहा गया है।

क्या है समाधान ऐप्प? यह छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा आम नागरिकों के सहयोग हेतु निर्मित किया गया है। इस ऐप्प के जरिए, आपको घर बैठे ही अपने किए गए, एफ.आई.आर. में पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रगति की जानकारी मिल सकती है, गुम इंसान व अज्ञात शव के संबंध में जानकारी मिली सकती है, ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं, किरायदारों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, चोरी, गुम व जब्त वाहन की स्थिति जांच सकते है, साथ ही निकटतम थानों का लोकेशन भी ऐप्प के जरिए आसानी से मिल सकता है व छत्तीसगढ़ पुलिस व अन्य आवश्यक विभागों की टेलीफ़ोन डायरेक्टरी भी समाधान ऐप्प में उपलब्ध है। प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले के विभिन्न थाना/ चौकियों से 29 विवेचक उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण कार्यशाला के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यशाला, विवेचकों को वर्तमान परिस्थिति में ई साक्ष्य ऐप्प व समाधान ऐप्प के संबंध में अपडेट करने हेतु आयोजित किया गया है, जो निरन्तर जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here