Home छत्तीसगढ़ करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करने वाला चिटफण्ड कम्पनी का फरार डायरेक्टर दिनेश...

करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करने वाला चिटफण्ड कम्पनी का फरार डायरेक्टर दिनेश हेमराज टेम्भरे उर्फ बबलू महाराष्ट्र से गिरफ्तार

451
0

रायपुर। करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करने वाला चिटफण्ड कम्पनी का फरार डायरेक्टर दिनेश हेमराज टेम्भरे उर्फ बबलू को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। घटना के पूरे 9 साल के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

थाना आजाद चौक रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 182/2016 धारा 420, 34 भादवि, ईनामी चिट एवं धन परि., स्कीम पाबंदी अधिनियम की धारा 4(5) एवं छ.ग. के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के प्रकरण में थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत महादेव घाट रोड अश्वनी नगर मुस्कान प्लाजा के तीसरी मंजिल में स्थित जे.एस.व्ही. डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड एवं जय विनायक बिल्डकॉप लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर दिनेश हेमराज टेम्भरे एवं अन्य द्वारा प्रार्थी शिवनारायण पटेल निवासी गोपियापारा पुरानी बस्ती रायपुर तथा अन्य आवेदकों को अपनी उक्त चिटफण्ड कम्पनी में निवेश करने हेतु विभिन्न तरह से लोक लुभावन स्कीम बता कर राशि जमा करने पर दोगुना करने का प्रलोभन देकर प्रार्थी तथा अन्य आवेदकों सहित प्रदेश के कई शहरों में कार्यालय खोलकर निवेशकों से करोड़ों रूपये कम्पनी में निवेश कराकर निवेशको से छलकपट धोखाधड़ी कर कार्यालय बंद कर राशि लेकर फरार हो गये थे।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा आरोपी फरार डायरेक्टरों के संबंध में लगातार जानकारी एकत्र करते हुये तकनीकी विश्लेषण व अन्य माध्यमों से फरार आरोपियों को लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थें। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त उक्त चिटफण्ड कम्पनी के डायरेक्टर दिनेश हेमराम टेम्भरे की उपस्थिति नागपुर (महाराष्ट्र) में होने की जानकारी प्राप्त हुई।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर.पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री अमन कुमार झा (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह के निर्देशन व निरीक्षक नरेश पटेल के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर टीम को नागपुर (महाराष्ट्र) रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा नागपुर पहुंच कर कैम्प कर आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में कम्पनी के फरार डायरेक्टर आरोपी दिनेश हेमराज टेम्भरे उर्फ बबलू को नागपुर (महाराष्ट्र) स्थित गुजराती कालोनी से पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक एवं 01 नग मोबाईल फोन जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

आरोपी दिनेश हेमराज टेम्भरे उर्फ बबलू पिता हेमराज टेम्भरे उम्र 46 साल फ्लोर नं. 301 सरस्वती अपार्टमेंट गुजराती कॉलोनी नेताजी नगर थाना कलमना जिला नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here