जशपुर। मायक्रोफायनेंस लोन कंपनी का मैनेजर आशीष कुमार पैंकरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी विवाहिता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। शादीशुदा महिला को आरोपी उसके पति से अलग करा दिया और शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा, जब पीड़िता गर्भवती हो गई और उसे शादी के लिए कहने लगी तब आरोपी शादी करने से साफ मना कर दिया। शादी से मना करने के बाद पीड़िता करडेगा चौकी में आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करा दी। जब इस बात की जानकारी आरोपी को हुई कि पीड़िता के द्वारा उसे खिलाफ में चौकी में अपराध पंजीबद्ध कर दिया गया है तब आरोपी फरार हो गया ।
जशपुर जिले के थाना तपकरा क्षेत्र की एक ग्राम की 29 वर्षीय विवाहिता ने दिनांक 08.05.2025 को चौंकी करडेगा थाना तपकरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मायका सीतापुर क्षेत्र में है, उसका विवाह चौंकी करडेगा क्षेत्र के एक ग्राम के युवक से हुआ है। इसके पति की ओर से पूर्व से 01 पुत्र है। वर्ष 2018 से यह महिला स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रही थी एवं समूह का संचालन कर रही थी। इसी दौरान वर्ष 2021 में स्पंदना मायक्रोफायनेंस लोन कंपनी का मैनेजर आशीष कुमार पैंकरा इनके गांव आया और काम पड़ेगा कहकर प्रार्थिया से उसका मोबाईल नंबर ले लिया और बातचीत होता था। इसी दौरान माह मई 2022 में जब इसके घर में कोई नहीं था उस दौरान आरोपी इसके पास आकर शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। तत्पष्चात् प्रार्थिया को आशीष अपने किराये के घर कुनकुरी ले जाकर 03 वर्ष तक पति-पत्नि के रूप में रखा, इस दौरान प्रार्थिया गर्भवती हो गई एवं आरोपी ने उससे शादी करने से साफ इंकार कर दिया। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर चौकी करडेगा में धारा 64(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी मिलने पर आरोपी आशीष कुमार पैंकरा फरार हो गया था, पुलिस द्वारा लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी, इस दौरान मुखबीर की सूचना पर उसके कुनकुरी क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिलने पर दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी आशीष कुमार पैंकरा उम्र 28 साल निवासी बिरिमकेला थाना बतौली के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उसे गुरूवार दिनांक 05.06.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, महिला संबंधी अपराध में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।