Home छत्तीसगढ़ दुष्कर्मी नेल्सन खाखा और निक्सन खाखा गिरफ्तार, दोनों आजीवन कारावास से हैं...

दुष्कर्मी नेल्सन खाखा और निक्सन खाखा गिरफ्तार, दोनों आजीवन कारावास से हैं दंडित, अप्रैल 2025 में कुनकुरी न्यायालय में पेशी के बाद, बंदी गृह ले जाते समय, पुलिस को धक्का देकर हो गए थे फरार

711
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर। दुष्कर्मी नेल्सन खाखा और निक्सन खाखा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आजीवन कारावास से दंडित हैं। अप्रैल 2025 में कुनकुरी न्यायालय में पेशी के बाद, बंदी गृह ले जाते समय, पुलिस को धक्का देकर दोनो फरार हो गए थे।

आपको बता दें दिनांक 27.12.2022 को थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत एक 15 वर्षीय नाबालिग पीड़िता ने थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 26.12.22 को वह अपनी सहेली के पास मेहमान घूमने, थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम में आई थी, तब उसका आरोपी नेल्सन खाखा से बातचीत हुआ था, इसी दौरान उक्त दिनांक के शाम को पीड़ित प्रार्थिया अपनी सहेलियों के साथ एक नाला के पुल में बैठी थी, तभी आरोपी नेल्सन ख़ाखा मोटर साइकल से आया, जिसको देखकर उसकी सहेलियां भाग कर छिप गई, मगर आरोपी नेल्सन के द्वारा पीड़ित प्रार्थिया को जबरन मोटर साइकल में बैठा कर, कुछ दूरी पर एक सुनसान जगह में ले जा कर, धमकी देते हुए पीड़ित प्रार्थिया का जबरन दुष्कर्म किया था, वहीं कुछ दूरी पर आरोपी नेल्सन ख़ाखा के साथी व डिक्शन खाखा व सौरभ भी खड़े हो कर देख रहे थे, बाद में उनके द्वारा भी पीड़ित प्रार्थिया के साथ दुष्कर्म किया गया था।

रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में तीनों आरोपियों क्रमशः नेल्सन ख़ाखा, डिक्शन खाखा व सौरभ के विरुद्ध भा. द. वि. की धारा 363, 366 व 376 के तहत मामला पंजीबद्ध कर पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।

इसी क्रम में 11.04.2025 को पुलिस के द्वारा, जिला जेल जशपुर से 10 मुलजिमों को पेशी हेतु माननीय अपर सत्र न्यायालय कुनकुरी लाया गया था। जिसमें की आरोपी नेल्सन ख़ाखा व डिक्शन खाखा भी शामिल थे। अपर सत्र न्यायालय में पेशी के दौरान दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा होने से , उनका फिंगर प्रिंट कराकर, पुलिस के द्वारा वापस न्यायालय में स्थित बंदी गृह ले जाया जा रहा था इसी दौरान शाम लगभग 05.45 बजे दोनों आरोपी क्रमशः नेल्सन ख़ाखा व डिक्शन खाखा , अचानक पुलिस को धक्का देकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए थे। जिसके सम्बन्ध में रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में बी एन एस की धारा 262 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।

चूंकि मामला अत्यंत गंभीर था, अतः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के द्वारा , अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए, फरार आरोपियों की पता साजी हेतु एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी, साथ ही पुलिस के मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था व पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी।

पुलिस की टीम लगातार दोनों आरोपियों की पता साजी कर रही थी, आरोपी इतने शातिर थे कि वे पुलिस से बचने के लिए झारखंड, उड़ीसा व छत्तीसगढ़ में बार बार अपना ठिकाना बदल रहे थे ,पुलिस उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबीर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि फरार आरोपी नेल्सन ख़ाखा, झारखंड राज्य के जिला सिमडेगा के थाना कुरडेग क्षेत्रांतर्गत ग्राम सांबा में है, व दूसरा फरार आरोपी रायगढ़ क्षेत्र में है व एक माल वाहक वाहन से कुनकुरी की ओर आ रहा है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो पुलिस की टीम गठित की गई, एक टीम ग्राम सांबा, थाना कुरडेग जिला सिमडेगा ( झारखंड) जाकर घेराबंदी कर आरोपी नेल्सन ख़ाखा को हिरासत में लेकर वापस लाई, व दूसरी टीम के द्वारा रायगढ़ से कुनकुरी तक फरार आरोपी डिक्शन खाखा को लगातार ट्रेस करते हुए अंततः कुनकुरी में उसे हिरासत में लेने में सफलता पाई।

दोनों फरार आरोपी नेल्सन खाखा उम्र 25 वर्ष एवं डीक्सन खाखा उम्र 30 वर्ष को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड जेल भेजा गया है।

पुलिस के द्वारा फरार आरोपियों को भागने में साथ देने व शरण देने वालों क्रमशः कुनकुरी निवासी माइकल खाखा, जशपुर निवासी रितेश कुजूर व दुलदुला निवासी सुदीप मिंज के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम के द्वारा बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से काम करते हुए, पुलिस अभिरक्षा से भागे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here