Home छत्तीसगढ़ ठग संदीप खण्डेल गिरफ्तार, पिछले 4 साल से था फरार, आस्ता एवं...

ठग संदीप खण्डेल गिरफ्तार, पिछले 4 साल से था फरार, आस्ता एवं मनोरा क्षेत्र के महिला हितग्राही समूह का लगभग 35 लाख रुपए भारत फायनेंस, स्पंदना कंपनी से लोन निकालकर ठगी की घटना को दिया था अंजाम

647
0

 

जशपुर। ठग संदीप खण्डेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 4 साल से फरार था। ठग संदीप खण्डेल आस्ता एवं मनोरा क्षेत्र के महिला हितग्राही समूह का लगभग 35 लाख रुपए भारत फायनेंस, स्पंदना कंपनी से लोन निकालकर ठगी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था।

आपको बता दें पुराने मामलों के फरार आरोपियों की धरपकड़ एवं पतासाजी हेतु जशपुर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन अंकुश” चलाया गया है, इसी के तहत् अभियान चलाकर फरार आरोपियों की लगातार गिरफ्तार की जा रही है, इस कार्य में पुलिस की टेक्निकल टीम को भी सम्मिलित किया गया है।

इसी तारतम्य में दिनांक 14.07.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि आस्ता, मनोरा के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से ठगी करने का आरोपी संदीप खण्डेल काफी दिनों बाद कुनकुरी में आया हुआ है, पुलिस के आने की भनक पाकर वह कुनकुरी से भागने की तैयारी कर कर रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक संतोष सिंह एवं अन्य स्टाॅफ मौके पर जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर भागने के दौरान आरोपी को दौड़ाकर पकड़कर अभिरक्षा में लेकर थाना लाये। आरोपी संदीप खण्डेल ने पूछताछ में बताया कि कंपनी में मैनेजर का कार्य करता था, वह अपने साथीगण राजेन्द्र सिंह रौतिया एवं सूरजमणी भगत के साथ मिलकर आस्ता, माड़ो, बहेरना, अंधला, केसरा, डांड़टोली, खड़कोना, टेम्पू, चड़िया, सोगड़ा जाकर वहां के महिलाओं को स्पंदना कंपनी और भारत फायनेंस से जोड़कर प्रत्येक को 25-25 हजार रू. लोन दिलाकर आहरण कराये तथा उनसे 11-11 हजार रू. लेकर वन क्लिक शाॅप कंपनी से जोड़े, शेष रकम को आरोपियों द्वारा ठगी कर लिया गया। इस तरह उनके द्वारा ग्रामीण महिलाओं के नाम पर लोन लेकर 35 लाख रू. ठगी करना बताया है।

आरोपी संदीप खण्डेल उम्र 41 साल निवासी दपकला के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 14.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि फरार अवधि के दौरान भोपाल एवं इन्दौर में बदल-बदल कर रह रहा था। जशपुर पुलिस की टीम उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु काफी समय से लगी हुई थी, किन्तु उसके बार-बार ठिकाने बदलने से सफलता हासिल नहीं हो रही थी। इसी दौरान उसके कुनकुरी आने पर टेक्नीकल टीम एवं मुखबीर की सूचना पर उसके भागने के दौरान ही अभिरक्षा में लेने में सफलता मिली।

इस प्रकरण के सहआरोपी सूरजमणी भगत उम्र 33 साल निवासी टेम्पू चौकी मनोरा को दिनांक 19.08.2021 एवं राजेन्द्र सिंह रौतिया उम्र 40 साल निवासी डोभ थाना दुलदुला को दिनांक 13.09.2021 को गिरफ्तार किया गया है।

ऑपरेशन अंकुश के तहत् पुराने मामलों के फरार आरोपियों की लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है, इसी कड़ी में उक्त 420 भा.द.वि. के फरार आरोपी संदीप खण्डेल को गिरफ्तार किया गया है। ऑपरेशन अंकुश लगातार जारी रहेगा।
एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here