Home छत्तीसगढ़ बने खाबो-बने रहिबो : विशेष जांच एवं जागरूकता अभियान 4 से 6...

बने खाबो-बने रहिबो : विशेष जांच एवं जागरूकता अभियान 4 से 6 अगस्त तक, जिले में संचालित सभी स्ट्रीट फूड वेंडर्स, ढाबों, होटलों एवं रेस्टोरेंट्स की खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता मानकों की होगी जांच

91
0

जशपुर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ शासन के नियंत्रक के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु के दृष्टिगत खाद्य जनित रोगों एवं संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने हेतु 04 से 06 अगस्त 2025 तक प्रदेशभर में “बने खाबो-बने रहिबो” विशेष जांच एवं जन-जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य जन-जागरूकता बढ़ाना एवं खाद्य जनित बीमारियों की रोकथाम करना है। इसी के तहत् जशपुर जिले में भी 04 से 06 अगस्त 2025 तक जिले के समस्त सार्वजनिक खाद्य विक्रय स्थल में अभियान चलाया जाएगा।

इस अभियान के अंतर्गत जिले में संचालित सभी स्ट्रीट फूड वेंडर्स, ढाबों, होटलों, एवं रेस्टोरेंट्स में खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता मानकों की जांच की जाएगी। बासी भोजन, अख़बार में भोजन परोसना, अशुद्ध जल, तेज नमक-मसालेदार खाद्य का गलत कंटेनर में संग्रहण, गंदे बर्तन एवं अस्वच्छ खाद्य हैंडलिंग जैसी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

आम नागरिकों से अपील :
खाद्य एवं औषधि प्रशासन जशपुर द्वारा सभी नागरिक से स्वच्छता और सुरक्षित भोजन को अपनाएं और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने हेतु अपील किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here