जांजगीर-चांपा। हत्या के एक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 04 साल बाद मर्ग प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज कर 01 महिला सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
लगभग 5 साल पहले सूचक सुरेन्द्र नारंग निवासी मधईपुर दिनांक 08.11.2020 को चौकी पंतोरा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बिछलवा नरवा और छाता जगंल के पूल नहर पार में कोई अज्ञात पुरूष जली हालत में मृत अवस्था में पडा है जिसकी सूचना पर मर्ग क्रमांक 90/2020 कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था । अज्ञात पुरूष के शव का पहचान कार्यवाही कराया गया जिसे ग्राम बगडबरी के भूखल रोहिदास के रूप में पहचान परिजनों द्वारा की गई।
पिछले माह 24 जुलाई 2025 को आरोपी राजा बाबू खुंटे द्वारा थाना चकरभाठा के अपराध क्रमांक 284/25 धारा 103 (1) भा.न्या.सं. के प्रकरण में मेमोरेण्डम दौरान अपने साथी पुरूषोत्तम खुंटे के साथ मिलकर राजिम उर्फ रजनी बाई के कहने पर अपराधिक षडयंत्र करके भुखल रोहिदास की हत्या करना कबूल करने पर मर्ग डायरी को पुनः जांच किया जाकर आरोपीगण के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 333/25 धारा 303,201,120 बी,34 भादवि कायम कर विवेचना मेें लिया गया।
पुलिस की जांच के दौरान आरोपी राजाबाबू खुंटे का न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी राजाबाबू खुंटे, पुरूषोत्तम खुंटे, राजिम बाई को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। मेमोरेण्डम कथन में आरोपी राजिम बाई उर्फ रजनी बतायी की मृतक पिता भूखल रोहिदास द्वारा जमीन का बंटवारा नही देने तथा शराब बिक्री करने पर लड़ाई झगडा करने एवं शंका करने से परेशान होकर राजिम बाई उर्फ रजनी द्वारा अपराधिक षडयंत्र कर आरोपी पुरूषोत्तम खुंटे व राजाबाबू खुंटे को रूपये का लालच दिया गया जिसस पर से आरोपी पुरूषोत्तम खुंटे व राजाबाबू खुंटे द्वारा अपने पल्सर मोटर सायकल से मृतक भुखल दास को बैठाकर बिछलवा नरवा और छाता जगंल के पूल नहर पार में बैठकर मृतक भुखल रोहिदास के शराब में चुहा मार दवा मिलाकर पिलाना तथा मृतक के सिर में आरोपी द्वारा पत्थर मारकर शरीर में पेट्रोल डालकर आग लगाकर हत्या करना जुर्म स्वीकार करना तथा आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त सबूत पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी :
राजाबाबू खुंटे उम्र 24 वर्ष निवासी कुरमा थाना बलौदा
पुरूषोत्तम खुंटे उम्र 28 वर्ष निवाड़ी कुरमा थाना बलौदा
राजिम उर्फ रजनी बाई रोहिदास निवासी बगडबरी थाना बलौदा जिला जाजगीर-चांपा