जशपुर । नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में छ.ग. लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए नया बैच 8 सितम्बर से प्रारंभ हो रहा है | इस बैच में आगामी छ.ग. पीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी, इस बैच की समयावधि 5 महीने की होगी, प्रति दिन सुबह 9:00 बजे से 1 बजे तक 3 कक्षाएं संचालित होंगी, हर शनिवार को साप्ताहिक टेस्ट भी आयोजित किये जायेंगे। यह बैच पूर्णतः डे स्कॉलर बैच होगी, इस बैच में कुल 40 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा, ऐसे सभी छात्र जो आगामी छ.ग. पीएससी प्री 2025 की तैयारी करना चाहते हैं वो कार्यालयीन समय पर नवसंकल्प में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं |