Home छत्तीसगढ़ यशस्वी जशपुर अंतर्गत कलेक्टर रोहित व्यास ने प्राचार्यों की ली समीक्षा बैठक,...

यशस्वी जशपुर अंतर्गत कलेक्टर रोहित व्यास ने प्राचार्यों की ली समीक्षा बैठक, विभिन्न कार्यों के निष्पादन में निष्क्रियता के लिए प्रगति आने तक सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश, विद्यार्थियों को मद्यपान न करने हेतु प्रोत्साहित करने के भी निर्देश

416
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर। कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में यशस्वी जशपुर कार्यक्रम अंतर्गत प्राचार्यों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित की गई। इस बैठक में स्कूलों में व्यवस्था सुधार करने हेतु उन्होंने विद्यालयवार सभी प्राचार्यों से उनके कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विद्यार्थियों की उपस्थिति की समीक्षा करते हुए इसमें वृद्धि करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने अपने ग्राम के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित कर प्रतिदिन स्कूल में उपस्थिति के संबंध में उन्हें व्हाट्सप्प या अन्य माध्यम से जागरूक करते हुए जन भागीदारी से बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को कहा। उन्होंने अब तक पूर्ण किये गए पाठ्यक्रम की स्थिति की समीक्षा करते हुए तिमाही परीक्षाओं तक आधे से अधिक पाठ्यक्रम को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। स्कूलों में प्रायोगिक कक्षाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने अटल टिकरिंग लैब एवं सभी प्रयोगशालाओं को व्यवस्थित कर उनमें आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए एवं नियमित रूप से प्रयोग करवाने को कहा।

उन्होंने अजीज प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा शासकीय स्कूलों से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्नातक या डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं के लिए लाई गई स्कॉलरशिप योजना में सभी पात्र बालिकाओं का पंजीयन सुनिश्चित करने को कहा। इसके लिए उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अपने विकासखण्ड में स्थित महाविद्यालयों से संपर्क कर पात्र बालिकाओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने विज्ञान संकाय में अध्ययनरत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विज्ञान प्रतिभा खोज अंतर्गत विद्यार्थी विज्ञान मंथन द्वारा स्कॉलरशिप प्राप्ति हेतु पंजीयन करवाने तथा इंस्पायर अवार्ड के तहत उनका पंजीयन करवाने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ आने वाले स्कूलों की नियमित जांच करने को कहा। उन्होंने स्थापित किये जा रहे संकल्प स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी को सुव्यवस्थित करने एवं इनका नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभा साइंस क्लब निर्माण, डिजिटल क्लास रूम संचालन, अटल टिकरिंग लैब संचालन एवं लाइब्रेरी के प्रबंधन हेतु नियुक्त किये गए नोडल अधिकारियों को उनके कर्तव्यों का पालन न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विभिन्न कार्यों के निष्पादन में निष्क्रियता के लिए प्रगति आने तक सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए।

उन्होंने बच्चों में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए सभी प्राचार्यों को नियमित रूप से विद्यालय में संचालित कक्षाओं का निरीक्षण कर समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों को प्रदान किये गए विज्ञान किट, खेल समाग्री एवं पुस्तकों को बच्चों को वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्राचार्यों को बच्चों को अनुशासन सिखाने को कहा। कलेक्टर ने विभा विज्ञान क्लब के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने के निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत विद्यालयों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सुघ्घर विद्यालय अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। जिसके तहत राज्य स्थापना दिवस के पूर्ण सभी स्कूलों के खराब समानों का निस्तारण के साथ विद्यालय को स्वच्छ एवं सुसज्जित भी किया जाएगा। जिसकी जांच निष्पक्ष अधिकारियों द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर करते हुए उन्हें पुरुस्कृत भी किया जाएगा।

कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा पर सभी का ध्यान आकृष्ट करते हुए सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को हेलमेट अवश्य लगाने के निर्देश दिए। इसकी जांच नियमित रूप से प्राचार्यों को करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में वाहन से आने वाले छात्रों का अवश्य रूप से लर्निंग लाइसेंस बनवाने एवं बिना हेलमेट के प्रयोग हेतु निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को मद्यपान ना करने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने बच्चों को 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के अच्छे परिणामों के साथ विज्ञान के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। इस बैठक में डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा, यशस्वी जशपुर के नोडल विनोद गुप्ता, सभी बीईओ एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here