जशपुर। माता की आरती के दौरान तपकरा में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक लगभग 60 वर्षीय महिला घायल हो गई। शराब के नशे में धुत दो बाइक सवार भी गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। घटना आज रात के लगभग 9:00 बजे की है। तपकरा में नवरात्रि का त्यौहार बड़े ही श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है। नवरात्रि का पहला दिन 22 सितंबर से ही तपकरा के दुर्गा मंदिर मे रात्रि 8:00 से 9:00 बजे के बीच आरती की जाती है। आज भी रात के लगभग 8:00 बजे के आसपास माता की आरती की जा रही थी इसी दौरान कुनकुरी की ओर से आ रहे शराब के नशे में धूत तीन बाइक सवार तेज रफ्तार बाइक को चलाते हुए दुर्गा मंदिर के पास एक 60 वर्षीय महिला को अपने चपेट में ले लिये जिससे महिला सड़क पर गिर गई और घायल हो गई। इस दुर्घटना में बाइक में सवार तीन लोगों में से दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घटना के बाद उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना तपकरा थाना को दिए जिसके बाद थाने से ए.एस.आई. प्रेमिका कुजूर मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाई वहीं घायल महिला को भी परिजनों ने तपकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा कर इलाज कराया।
आपको बता दें तपकरा में प्रत्येक वर्ष दो जगह पर माता की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस वर्ष भी दुर्गा मंदिर के पास में माता की प्रतिमा स्थापित की गई है और माता की दूसरी प्रतिमा दुर्गा मंदिर से लगभग 400 मीटर आगे जगन्नाथ मंदिर के पास माता की प्रतिमा स्थापित की गई है। नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर से ही दोनों जगह पर रात के लगभग 8 से 9:00 बजे के बीच माता की आरती की जाती है इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। आज भी आरती के समय काफी संख्या में श्रद्धालु आरती में शामिल हुए थे इसी दौरान कुनकुरी की ओर से शराब के नशे में धुत होकर तीन बाइक सवार दुर्गा मंदिर के पास पहुंचे और एक 60 वर्षीय महिला को अपने बाइक के चपेट में ले लिए जिससे महिला घायल हो गई और बाइक में सवार तीन लोगों में से दो लोग भी बुरी तरह से घायल हो गए।
सड़क दुर्घटना में घायल अनूप पैंकरा ने बताया कि वह बाइक को चला रहा था उसके साथ पीछे क्रमशः दो लोग बृजेश शंकर विश्वकर्मा और सूर्यकांत पैंकरा बैठे थे। आपको बता दें पीछे बैठा सूर्यकांत को इस दुर्घटना में एक खरोच भी नहीं आया है। सूर्यकांत पैंकरा ने बताया कि वे तीनो पंडरीपानी के पटवा कोना के रहने वाले हैं और तपकरा घूमने के लिए आए थे इसी दौरान बाइक में पेट्रोल खत्म होने की वजह से बालाजी फ्यूल्स पेट्रोल भराने के लिए आए थे और लौटने के दौरान दुर्गा मंदिर के पास यह दुर्घटना हुई। बातचीत के दौरान अनूप पैंकरा और सूर्यकांत पैंकरा ने यह स्वीकार किये कि वे शराब का सेवन कर बाइक चला रहे थे।