Home छत्तीसगढ़ अब आम नागरिकों व पुलिस के मध्य होगा सीधा संवाद : सरगुजा...

अब आम नागरिकों व पुलिस के मध्य होगा सीधा संवाद : सरगुजा IG दीपक कुमार झा ने जारी किया आम नागरिकों हेतु क्यू आर स्कैनर कोड, क्यू आर कोड को स्कैन कर, सीधा दे सकते है फीड बैक, दर्ज कर सकते हैं, शिकायत

99
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर। अब आम नागरिकों व पुलिस के मध्य सीधा संवाद स्थापित हो पाएगा। सरगुजा IG दीपक कुमार झा ने आम नागरिकों हेतु क्यू आर स्कैनर कोड जारी किया है। आम नागरिक क्यू आर कोड को स्कैन कर सीधा फीड बैक दे सकते है यही नहीं
शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।

गौरतलब है कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज,सरगुजा दीपक कुमार झा के द्वारा अपने अनुभव व तकनीकी ज्ञान का उपयोग करते हुए,पुलिस को – आर्डिनेशन सेंटर (सरगुजा भवन) में सरगुजा रेंज के आम नागरिकों की सुगमता तथा संभाग के पुलिसिंग कार्यों की फीडबैक लेने हेतु, रेंज स्तर पर, आम जनता के लिए एक डिजिटल क्यू .आर. कोड का लॉन्च किया गया।

चूंकि वर्तमान परिपेक्ष्य में लगभग हर व्यक्ति एंड्रॉयड मोबाइल फोन का उपयोग कर रहा है, व अधिकांश कार्य डिजिटल होते जा रहे हैं, जिसके मद्देनजर आईजी सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा के द्वारा, शहरी व दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों के लोगों के सुविधाओं एवं उन्हें त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से, आम नागरिक व पुलिस के मध्य, सीधा संवाद हेतु, एक सीधा तथा सशक्त माध्यम, मोबाइल क्यू.आर.कोड तैयार कर जारी किया गया है, जिससे कि आम जनता बेझिझक , अपने क्षेत्रों के थाना/चौकी के पुलिसिंग कार्यों के बारे में, अपना फीडबैक दे सकते हैं, उक्त फीडबैक का पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा, रेंज, सरगुजा के द्वारा, स्वयं मॉनिटरिंग किया जावेगा एवं जनता के द्वारा पुलिस के प्रति किए गए पोस्ट का , अन्वेषण कर यथोचित कार्यवाही की जावेगी। यह आम जनता व पुलिस के मध्य आपसी कम्युनिकेशन का बहुत ही सरल व सहज माध्यम है।

आईजी दीपक कुमार झा ने बताया कि पुलिसिंग की दिशा में जारी किए गए, इस क्यू आर स्कैनर कोड से जनता के प्रति , पुलिस के व्यवहार के आकलन व उसमें आवश्यक सुधार हेतु, उक्त माध्यम, मिल का पत्थर साबित होगा। इससे रेंज के थानों/चौकियों की जवाबदेही बढ़ेगी, एवं जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास और भी गहरा होगा । यह क्यू आर स्कैनर कोड , सरगुजा रेंज के सभी जिला मुख्यालयों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना/ चौकी तथा सार्वजनिक स्थानों पर, आम नागरिकों हेतु उपलब्ध रहेगा, जिसका उपयोग करते हुए सरगुजा संभाग की जनता, किसी भी स्थान से, बेझिझक, अपने मोबाइल फोन,के माध्यम से अपने क्षेत्रों की समस्याओं के संबंध में , सुझाव पोस्ट कर सकती है ।

उक्त क्यू आर कोड के माध्यम से, आम जनता के द्वारा दिए गए, सुझावों का पुलिस विभाग के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा के नेतृत्व में निरंतर मॉनिटरिंग की जावेगी।

यहां यह बताना आवश्यक है कि, यह क्यू आर कोड , आम नागरिकों के प्रति, पुलिस द्वारा किए गए व्यवहार, के संबंध में, आम जनता के द्वारा दिए गए फीड बैक, सुझावों को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक, संज्ञान में लाने में, सशक्त माध्यम साबित होगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा ,दीपक कुमार झा के नेतृत्व में जारी, पुलिस व आम जनता के मध्य सरल संवाद हेतु, उक्त क्यू आर कोड का जशपुर पुलिस वृहद स्तर पर प्रचार – कर रही है, व आम नागरिकों से अपील है कि, उक्त क्यू आर कोड के माध्यम से आप सीधा पुलिस से संवाद कर सकते हैं, साथ ही ही पुलिस की कार्यवाही के संबंध में फीड बैक दे सकते है, आपकी फीडबैक के आधार पर, आवश्यक सुधार के साथ , पुलिस व जनता के मध्य सफल संवाद हेतु यह एक महत्वपूर्ण पहल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here