रायपुर। दीपावली के दूसरे दिन अपने घर के सामने फटाखा फोड़ रहे पड़ोसी को दो सगे भाईयों ने सीने और पेट में कैंची से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रिपोर्ट होने के कुछ ही घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जुआ खेलने के दौरान आरोपी का जुआ में जीत हार को लेकर विवाद हुआ था।
दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार 21 अक्टूबर को को थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनी निवासी ताहिर हुसैन अपने परिवार के साथ फटाखा फोड़ रहा था, इसी दौरान उसी कालोनी के निवासी मदन यादव एवं सूरज यादव आकर किसी बात को लेकर ताहिर हुसैन से विवाद करने लगे तभी मदन यादव एवं सूरज यादव आवेश में आकर अपने पास रखें कैंची से ताहिर हुसैन के सीने एवं पेट में मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर भाग गये। ताहिर हुसैन को उपचार हेतु अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर द्वारा चेक मृदा घोषित कर दिया गया। मृतक की पत्नी प्रार्थिया रूखसाना परवीन की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 438/25 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी दोनों सगे भाई मदन यादव एवं सूरज यादव को गिरफ्तार कर दोनों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कैंची जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी मदन यादव पिता मन्नू यादव उम्र 31 साल एवं सूरज यादव पिता मन्नू यादव उम्र 23 साल बीएसयूपी कालोनी भाठागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर के निवासी हैं।