Home छत्तीसगढ़ जशपुर ने जीता ओवर आॅल चेम्पियनशिप का खिताब

जशपुर ने जीता ओवर आॅल चेम्पियनशिप का खिताब

155
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर ः लगातार चार दिनो तक जशपुर में खेली गई 19 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में जशपुर जोन ने हाॅकी और फुटबाली स्पर्धा में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ओवरआॅल चेम्पियनशिप का खिताब जीता। शहर के रणजीता स्टेडियम में विधायक विनय भगत के मुख्य आतिथ्य में शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष हीरू राम निकुंज ने की। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती फुलकेरिया भगत, जशपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, उपस्थित थे। मुख्य अतिथि विधायक विनय भगत ने समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। उन्होंने प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो लोग प्रतियोगिता में किन्ही कारणों से जीत हासिल करने से वंचित रह गए है। उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है। हार के बाद ही जीत होती है। असफलता को चुनौती के रूप में स्वीकार करो, कहां और क्या कमी रह गई है, उसमें सुधार करो। श्री भगत ने आगे कहा कि शासन और प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि आगामी वर्ष की शालेय क्रीडा प्रतियोगिता एस्ट्रोट्रफ के मैदान पर हो। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए जशपुर में खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी।

क्रीडा प्रतियोगिता के परिणाम

खो-खो बालक 14 वर्ष की स्पर्धा में दुर्ग जोन विजेता रहा। कांकेर उपविजेता रहा जबकि तृतीय स्थान कोण्डागांव जोन ने प्राप्त किया। इसी तरह खो-खो बालिका 14 वर्ष की स्पर्धा में दुर्ग जोन विजेता रहा। जशपुर उपविजेता रहा जबकि तृतीय स्थान कांकेर जोन ने प्राप्त किया। फुटबाल बालक 14 वर्ष की स्पर्धा में कोण्डगांव विजेता बना। सरगुजा उपविजेता तथा जशपुर जोन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फुटबाल बालिका 14 वर्ष में बस्तर ने विजेता तथा सरगुजा ने उपविजेता का खिताब जीता। जशपुर तीसरे स्थान पर रहा। हाॅकी बालक 19 वर्ष की स्पर्धा में जशपुर विजेता, कबीरधाम ने उपविजेता का खिताब जीता। राजनांदगांव जोन को इस स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। हाॅकी बालिका 19 वर्ष की स्पर्धा में राजनांदगांव जोन विजेता रहा।

सरगुजा उपविजेता तथा रायपुर जोन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। फुटबाली डबल बालक 19 वर्ष में जशपुर विजेता तथा सरगुजा ने उपविजेता का खिताब जीता। कोरिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। फुटबाली ट्रिपल बालक 19 वर्ष का खिताब सरगुजा जोन ने जीता। कोरिया उपविजेता रहा जबकि बिलासपुर जोन ने तीसरा स्थान हासिल किया। फुटबाली फोर्थ बालक 19 वर्ष में जशपुुर विजेता सरगुजा उपविजेता तथा कोरिया तीसरे स्थान पर रहा। फुटबाली डबल बालिका 19 वर्ष में जशपुर विजेता, दुर्ग उपविजेता तथा कोरिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। फुटबाली ट्रिपल बालिक 19 वर्ष में जशपुर विजेता, सरगुजा उपविजेता तथा कोरिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फुटबाली फोर्थ बालिक 19 वर्ष में सरगुजा विजेता कवर्धा उपविजेता तथा कोरिया ने तीसरे स्थान प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here