Home छत्तीसगढ़ जिले के पांचों नगरीय निकायों में 73.39 प्रतिशत् मतदान , जशपुर...

जिले के पांचों नगरीय निकायों में 73.39 प्रतिशत् मतदान , जशपुर में 62.72, बगीचा में 83.06, कुनकुरी में 77.05, पत्थलगांव में 74.97 और कोतबा में 88.56 प्रतिशत मतदान की खबर

60
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM


संतोष गुप्ता , जशपुर । जिले के पांचों नगरीय निकायों में शाम 5 बजे तक 73.39 प्रतिशत् मतदान होने की खबर है। सबसे अधिक मतदान जिले के कोतबा नगरपंचायत में हुआ है। कोतबा में सर्वाधिक 88.56 प्रशित् मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सबसे कम मतदान की सूचना जशपुर नगरपालिका परिषद के लिए मिली है। यहां 62.72 प्रतिशत् मतदाताओं ने मतदान किया है। जिले के नगरपंचायत कुनकुरी में 77.05 तथा बगीचा में 83.06 एवं पत्थलागंव में 74.97 प्रतिशत् मतदान की सूचना मिली है। 7
जशपुर जिले के नगरपालिका परिषद जशपुर सहित नगरपंचायत कुनकुरी, कोतबा, बगीचा एवं पत्थलगांव में मतदाताओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। स्थानीय निकायो के लिए पार्षद का चुनाव करने के लिए जिले के सभी नगरीय इलाके के मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली। मतदान के लिए लोग लाईनों मेे खड़े अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। नए युवा मतदाताओं ने भी बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया। संध्या 5 बजे तक जिले में 73.39 प्रतिशत् तक मतदान होने की खबर है। जिले में शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। कहीं भी किसी भी स्थान पर किसी भी तरह की घटना की सूचना नहीं मिली। जशपुर नगरपालिका मतदान केन्द्रों में शाम 5 बजे के बाद भी मतदाता वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते लाईन में खड़े थे।


जिले में शीतलहर के प्रकोप के बाद भी कई मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की कतारे दिखाई देने लगी थी। नए मतदाताओं में पहली बार मतदान करने को लेकर उत्साह देखा गया। नगरीय चुनाव में वृद्धजनों एवं दिव्यांगों ने भी अपनी भागीदारी निभाते हुए मतदान किया। कलेक्टर ने नगरपालिका परिषद जशपुर के मतदान केन्द्रों का दौराकर मतदान की स्थिति का भी जायजा लिया और मतदान भी किया।

शान्ति पूर्ण मतदान के लिए केन्द्रों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। शाम 5 बजे तक कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर नगरपालिका परिषद जशपुर में 20 वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए 62.72 प्रतिशत् मतदन हुआ है। जशपुर में 11778 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 5649 पुरूष, 6129 महिला मतदाता शामिल है। इसी तरह कुनकुरी नगरपंचायत मेें 77.05 मतदान हुआ। कुनकुरी में 7843 मतदाताओं ने मतदान किया, इसमें 3964 महिला तथा 3879 पुरूष मतदाता शामिल है। पत्थलगांव नगरपंचायत में 74.97 प्रतिशत् मतदान हुआ है। यहां 8852 मतदाताओं ने मतदान किया है, जिसमें 4466 महिला, 4386 पुरूष मतदाता शामिल है। बगीचा नगरपंचायत में 83.06 प्रतिशत् मतदान हुआ है। बगीचा में कुल 5979 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 2934 महिला तथा 3045 पुरूष मतदाता शामिल है तथा कोतबा नगरपंचायत में सर्वाधिक 88.56 प्रतिशत् मतदान हुआ है। कोतबा में 4360 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 2252 महिला तथा 2108 पुरूष मतदाता शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here