Home छत्तीसगढ़ लोगो को जागरूक करने शहर मे निकली हेलमेट बाईक रैली, जिला न्यायाधीश...

लोगो को जागरूक करने शहर मे निकली हेलमेट बाईक रैली, जिला न्यायाधीश के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित हुआ 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह

30
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

संतोष गुप्ता,जशपुर । जिला न्यायाधीश जी. एम. कुंजाम के मुख्य आतिथ्य मे आज 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जिला मुख्यालय मे किया गया। इस अवसर पर लोगो को जागरूक करने शहर मे हेलमेट बाईक रैली भी निकाली गई। बाईक रैली मे एस.पी. शंकर लाल बघेल भी हेलमेट पहनकर बाईक चलाते देखे गये। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता लाकर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाना है व वाहनों के कागजात, ड्राइवरी लाइसेंस, इंश्योरेंस, नंबर प्लेट, वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि की जांच करना है।

जिसके लिए यातायात पुलिस, आरटीओ व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कैंप का आयोजन किया गया। जहां वाहनों से संबंधित कमी होने पर उस कमी को दूर किया जा सके जिससे वाहन चालकों को भविष्य में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। संपूर्ण दस्तावेज वाले वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक कार्ड की भी व्यवस्था की गई है। इस सप्ताहिक कार्यक्रम में लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु हेलमेट रैली, प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो फिल्म के द्वारा जागरूकता लाना, नुक्कड़ नाटक, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिससे लोगों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर ने बताया कि यातायात नियमों को पालन कराने जिले के विभिन्न गांवों के बाजार, हाटो में अंजोर रथ के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है, तथा स्कूली बच्चों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु जिले के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। एस. पी. शंकर लाल बघेल ने आम जनता व बच्चों से अपील की है कि कभी भी वाहन शराब पीकर न चलावे और न ही किसी को चलाने दें क्योंकि अधिकतर घटनाएं अत्यधिक शराब सेवन के कारण वाहन चलाने से ही होती हैं। एसपी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें व अपने दोस्तों, माता पिता, रिश्तेदारों को भी यातायात नियमों के पालन हेतु आग्रह करें।जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here