Home जशपुर जशपुर जिले मे दो दिन मे दो हत्या, एक मामले में पत्नी...

जशपुर जिले मे दो दिन मे दो हत्या, एक मामले में पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा वहीं दूसरे मामले मे पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, पढिये हत्या की पूरी कहानी

50
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर। जशपुर जिले मे छोटे-छोटे विवाद के बाद हत्या जैसे संगीन अपराध अब आम हो चले हैं। जिले मे दो दिनो मे दो हत्या कि घटनाएं घटी हैं। पहले मामले मे पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया वहीं दूसरे मामले मे पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। दोनो ही मामले मे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कल आरोपियो को न्यायालय मे पेश करेगी। पहला मामला बगीचा थाना क्षेत्र के मरोल गांव की है वहीं दूसरा मामला फरसाबहार थाना क्षेत्र के डूमरिया गांव की है।
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक बुधवार रात लगभग 11 बजे मृतक अनिल मिंज पिता ज्वाकिम मिंज उम्र 32 साल ग्राम मरोल थाना बगीचा अपनी पत्नी के साथ घरेलू बात को लेकर विवाद करने लगा। आवेश मे आकर अनिल अपनी पत्नी एरिक मिंज (28) के साथ मार-पीट करने लगा। जिसके बाद पत्नी एरिक भी आवेश मे आ गई और घर मे रखे मोटे लाठी से पति अनिल मिंज पर वार करने लगी। एरिक ने पति के उपर तब तक वार करती रही जब तक पति के प्राण न निकल जाय । और हुआ वही पत्नी के ताबड़तोड़ हमले से पति अनिल कि मौके पर ही मौत हो गई। आरोपिया द्वारा उक्त हत्या को दुर्घटना बताने के लिये मनगढ़ंत कहानी बनाकर गांव वालों को बताया कि उसका पति दरवाजा से टकरा कर गिर गया है जिसके कारण उसकी मृत्यू हो गई है। ग्रामीणों को संदेह होने पर घटना की सूचना थाना प्रभारी बगीचा को दी गई। थाना प्रभारी बगीचा द्वारा घटनास्थल का मौका निरीक्षण करते हुये आरोपिया से गहन पूछताछ करने पर आरोपिया द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आपको बता दें आरोपिया के 07 एवं 08 साल के दो बच्चे भी हैं।


दूसरा मामला जशपुर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के डूमरिया गांव की है। घटना आज सबेरे 10 बजे के आस-पास घटी है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक ओड़िसा राज्य के सुंदरगढ़ जिले के जाड़ा टोली बनडेगा निवासी राम खड़िया (35) अपनी पत्नी मनपति खड़िया(28) के साथ चार दिन पहले खेती-किसानी मे सहयोग करने के लिये अपने ससुराल डूमरिया आया हुआ था। आज सबेरे राम खड़िया अपनी पत्नी मनपति खड़िया, सास, ससुर व साले के साथ खेत मे काम करने के लिये गया हुआ था। 10 बजे के लगभग राम खड़िया व पत्नी मनपति खड़िया खेत से खाना खाने के लिये घर आ गये थे। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबध को लेकर विवाद होने लगा। पत्नी मनपति पति राम को बोलने लगी कि तुम्हारा किसी महिला के साथ अवैध संबंध है। इस बात को सुनकर पति राम खड़िया गुस्से से आगबबूला हो गया और पास मे ही रखे फावड़ा से पत्नी मनपति के सिर व शरीर के अन्य हिस्सो पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। फरसाबहार पुलिस सूचना पर आरोपी पति राम खड़िया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कल आरोपी राम को कुनकुरी न्यायालय मे पेश करेगी। आपको बता दे आरोपी राम खड़िया के तीन बच्चे हैं। बड़ी लड़की पांच साल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here