Home जशपुर बड़ी खबर : सात गौ हत्यारो को पुलिस ने सलाखो के पीछे...

बड़ी खबर : सात गौ हत्यारो को पुलिस ने सलाखो के पीछे धकेला, रात के 11 बजे गर्भवती गाय की हत्या कर मांस बनाने वाले हत्यारो को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

41
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर । जिले के बागबहार पुलिस ने सात गौ हत्यारो को न्यायालय मे पेश किया था , न्यायालय के आदेश फर सभी आरोपियो को पुलिस सलाखो के पीछे धकेल दिया है। बागबहार पुलिस आज देर रात सभी आरोपियो को जिला जेल जशपुर दाखिल करा दिया है जहां उनको सजा भोगनी पड़ेगी। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक सभी आरोपी एक गर्भवती गाय को उसकी हत्या कर मांस बनाने के उद्देश्य से खरीद कर लाये थे। रविवार कि रात बागबहार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सुनसान जगह पर गाय की हत्या कर उसका मांस बना रहे हैं । सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सात आरोपियो मे से चार आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गये वहीं तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मिली जानकारी मुताबिक गाय गर्भवती थी जिसकी हत्या कर सभी आरोपी उसका मांस बना रहे थे। रात के लगभग 11 बजे बागबहार पुलिस
सात मे से तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर थाना लेकर आई थी। कुछ घंटे बाद पुलिस शेष चार आरोपियो को भी गिरफ्तार कर ली।
रविवार की रात पुलिस को मुखबीर से फोन के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चिकनीपानी टूकू पारा कोटवार के घर से पश्चिम दिशा मे देवनीश के खेत के पास बांस पेड़ के नीचे कुछ लोग गौ हत्या कर उसको काट पीट रहे है। सूचना पर बताए गए स्थान पर जाकर घेरा बंदी किया गया जहां कुछ लोग मांस काटते दिखे जिन्हे घेरा बंदी कर तीन लोग को पकड़ा गया एवं चार लोग पुलिस को देख कर भाग गये । प्रथम दृष्टया अपराध धारा 429 भादवि. धारा 4,5,6,10 छ.ग. कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम का अपराध घटित होना पाये जाने से मौके पर तरसियुस मिंज पिता स्व.लोरगो उम्र 50 वर्ष ,प्रदीप खाखा पिता स्व.बुदु खाखा उम्र 50 वर्ष मरियानुस कुजूर पिता स्व.बुरनु कुजूर उम्र 60 वर्ष सभी सभी निवासी चिकनीपानी टूकू पारा थाना बागबहार को गिरफ्तार किया गया। देवनीश कुजूर पिता स्व.मतियस कुजूर उम्र 46 वर्ष , अजित टोप्पो पिता मारसेल टोप्पो उम्र 50 वर्ष , विनोद खाखा पिता एगनेश खाखा उम्र 37 वर्ष एवं जुलियुस कुजूर पिता स्व. बुरनु उम्र 52 वर्ष सभी निवासी चिकनीपानी, पुलिस को देख कर मौके से फरार हो गये थे जिन्हे बाद मे गिरफ्तार किया गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची उस दौरान सभी आरोपी गाय को निर्दयता पूर्वक हत्या कर मांस को छोटे छोटे टूकडो में काट कर आपस में बटवारा करने के लिए रखे थे । मौके पर गौ मांस के साथ गौ की चमड़ी गौ की पुंछ , तथा चारों पैर के टुकडे पड़े हुए थे। पुलिस ने मौके पर मिले गौ मांस को आरोपियो से ही उठवाकर सड़क किनारे ला कर गवाह लालजीत भगत एवं कैलाश अग्रवाल को बुलाकर उनके समक्ष पकडे गए तीनो व्यक्ति से गौ मांस को तराजु से तौल कराया गया, जो लगभग 120 किलो हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here