जशपुर । कलेक्टर महादेव कावरे के दिशा निर्देश में कंटेनमेंट जोन नगर पालिका परिषद जशपुर में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए 7 दिवस तक दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए है। नगरपालिका परिषद जशपुर के द्वारा कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आधे खुले दुकान एवं पूर्ण रूप से दुकान का संचालन करते हुए पाए जाने वाले 11 दुकान संचालकों पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए 5 हजार के मान से 55 हजार रुपए की रसीद काटी गई है।
आपको बता दें नगर पालिका परिषद जशपुर मे लाक डाउन के बीच जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रहीं थी कि कुछ दुकानदार आधा शटर खोलकर दुकान का संचालन कर रहे हैं। जिसके बाद मंगलवार को कलेक्टर महादेव कावरे ने बैठक लेकर अधिकारियों को ऐसे दुकानदारो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये थे। नतीजन आज दुकान खोलकर दुकानदारी करने वाले 11 दुकानदारो के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दण्ड स्वरूप सभी 11 दूकानदारो से 5-5 हजार रूपये कि रसीद काटी गई है।