Home जशपुर जशपुर जिले के कोनपारा धान खरीदी केन्द्र में गड़बडी करने वाले कम्प्यूटर...

जशपुर जिले के कोनपारा धान खरीदी केन्द्र में गड़बडी करने वाले कम्प्यूटर आॅपरेटर और फड़ प्रभारी हटाए गए

26
0

जशपुर । कलेक्टर महादेव कावरे ने आज अपने कक्ष में धान खरीदी, बारदाने की उपलब्धता, उठाव, आदि के संबंध में खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, विपणन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी केन्द्रों में गड़बड़ी करने वाले कम्प्यूटर आॅपरेटर और सोसायटी प्रबंधकों पर कड़ी कार्यवाही करें। केन्द्रों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी। जिला खाद्य अधिकारी जी.एस.कंवर ने बताया कि फरसाबहार विकासखंड के कोनपारा के कम्प्यूटर आॅपरेटर जितेन्द्र साय और फड़ प्रभारी तेजस्वनी साय का धान खरीदी केन्द्रों मे शिकायत मिलने पर वहां से हटाने की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर ने अधिकारियो को धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा को देखते हुए विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए है। और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने कहा गया है।
कलेक्टर ने अधिकारियो को अवगत कराते हुए कहा कि पीडीएस दुकानों से बारदाने का गंभीरता से उठाव करें और धान खरीदी केन्द्रों में बारदाने की समस्या न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखने कहा गया है। खाद्य अधिकारी ने बताया 30 धान खरीदी केन्द्रों में बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता है। पीडीएस दुकानों के माध्यम से भी बारदाने का उठाव किया जा रहा है और बारदाने की आॅनलाईन एन्ट्री भी की जा रही है। किसानों को बारदाने की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here