जशपुर । कलेक्टर महादेव कावरे ने आज आज जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और कुनकुरी विकास खंड के शासकीय कन्या स्कूल में कोविड-19 प्रथम चरण टीकाकरण अन्तर्गत लगाने की प्रक्रिया का प्रयोगात्मक टीकाकरण लगाने की प्रक्रिया को देखा और स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिले में प्रथम चरण टिकाकरण अंतर्गत पंक्ति के कर्मचारियों को टीका लगाने के तारतम्य में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, सुपरवाइजर ,सीडीपीओ कर्मचारियों का टिकाकरण के लिए डाटा संकलित कर गवर्मेंट आफ इंडिया के पोर्टल में अपलोड की गई है । उन्होंने बताया कि जशपुर जिले में 44 वेक्सीन सेंटर बनाया गया है।12 हजार 5 सौ लोग का आनलाइन रजिस्टर किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ के एस मंडावी , डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा त्रिपाठी , मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी श पी सुधार , डीपीएम गनपत नायक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में आज तीन जगह पर माकड्रील प्रयोगात्मक टीकाकरण किया गया । इनमें अंग्रेजी माध्यम स्कूल जशपुर , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कस्तूरा व कुनकुरी शासकीय कन्या स्कूल शामिल है। इसके लिए प्रत्येक केंद्र के लिए 25 संख्या में 25 में मितानिन , स्वास्थ्य कर्मचारी , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का चयन किया गया है। प्रत्येक दल में पांच पांच लोग शामिल हैं । कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पंजीयन कक्ष और निगरानी कक्ष का भी निरीक्षण किया । कोविड-19 का टिका लगाने के बाद हितग्राही को निगरानी कक्ष में 20 मिनट तक रखा जाएगा फिर उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी।