Home रायपुर आबकारी विभाग की कार्रवाई : लगभग 11 लाख रूपए मूल्य के 891...

आबकारी विभाग की कार्रवाई : लगभग 11 लाख रूपए मूल्य के 891 लीटर अवैध मदिरा तथा वाहन की जब्ती

40
0

रायपुर । आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देशन में विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन तथा भण्डारण की रोकथाम के लिए सतत् रूप से अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में विभागीय टीम द्वारा छापामार कार्रवाई में लगभग 11 लाख रूपए मूल्य के अवैध मदिरा तथा वाहन की जब्ती कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इनमें लगभग 11 लाख रूपए मूल्य के कुल 891 लीटर अवैध मदिरा तथा 5 लाख रूपए की कीमत के एक वाहन शामिल हैं।
गौरतलब है कि आबकारी आयुक्त निरंजन दास तथा प्रबंध संचालक ए.पी. त्रिपाठी और कलेक्टर रायपुर डॉ. एस.भारतीदासन के निर्देश पर आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। उपायुक्त आबकारी अरविन्द पाटले के निर्देश पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय पांडे द्वारा 29 जनवरी को मुखबीर से मिली सूचना पर सब्जी मंडी डूमरतराई के पास बोलेरों पिकअप क्रमांक सी.जी.04 जे.सी. 9164 से 22 पेटी शराब (10 पेटी रायल स्टैग, 8 पेटी रायल चैलेंज, 4 पेटी नंबर-1) हरियाणा में विक्रय हेतु वैध बरामद कर आरोपी मयूर नानवानी वल्द स्व. मनोज कुमार नानवानी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर गोगांव स्थित गोदाम से 77 पेटी शराब (रायल स्टैग 34 पेटी, नम्बर 1-43 पेटी) हरियाणा में विक्रय हेतु वैध कुल 891 लीटर मदिरा जब्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(2) एवं 36 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय पांडे, आबकारी उप निरीक्षक जी.आर. आड़े, अनिल मित्तल, पंकज कुजूर, अरविंद साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक रामकुमार वर्मा, सुरेन्द्र गिरी गोस्वामी एवं आबकारी आरक्षक श्रीमती अनुला झाड़े मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here