Home छत्तीसगढ़ कोविड-19 के टीकाकरण हेतु जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य तथा प्राथमिक...

कोविड-19 के टीकाकरण हेतु जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवा प्रारंभ, निजी अस्पतालों में टीकाकरण हेतु देना होगा निर्धारित शुल्क

13
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 मार्च 2021 से जिला चिकित्सालय जशपुर के पास सामुदायिक भवन आयुष विंग जशपुर, सभी सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 3 मार्च 2021 से टीका लगाना प्रारंभ किया गया है। निजी चिकित्सालय अंतर्गत होलीक्राॅस अस्पताल कुनकुरी एवं सिटी हेल्थ सेंटर जशपुर में कोविड-19 टीकाकरण सेवा प्रदान किया गया है। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 तक वर्ष के को-माॅर्बिड ऐसे महिला एवं पुरूष जो चिन्हांकित 20 बिमारियों, से ग्रसित नागरिकों को कोरोना टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जायेगी। हितग्राहियों को अपने साथ एक पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, ईलेक्ट्राॅल फोटो आईडेंटिटी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, एनपीआर कार्ड, पेंशन दस्तावेज, फोटो सहित लाना अनिवार्य है।
45 से 59 वर्ष के मध्य वाले को -मार्बिड लाभार्थीयों को एमसीआई रजिस्ट्रेड मेडिकल के द्वारा निर्धारित प्रारूप, भारत शासन द्वारा जारी जेनियून नोट फोर कोविन 2.0 में संलग्न एनेक्सर 1 (ब) में जारी प्रमाण-पत्र को कोविन 2.0 में अद्यतन करना होगा अथवा प्रमाण-पत्र की हार्ड काॅपी टीकाकरण स्थल पर उपलब्ध कराना होगा। लाभार्थियों के पंजीकरण, स्व पंजीकरण- जिला टीकाकरण अधिकारी आर.एस. पैंकरा ने बताया कि लाभार्थियों द्वारा 01 मार्च 2021 से कोविन 2.0 अथवा आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण हेतु स्व पंजीकरण कराया जा सकता है। पोर्टल ऐप में सरकारी तथा निजी अस्पताल जो कोविड वैक्सिीनेशन सेंटर है, प्रदर्शित होगें, साथ ही टीकाकरण हेतु उपलब्ध स्लाॅट तिथि व समय भी प्रदर्शित होगें। लाभार्थी अपनी सुविधा अनुसार कोविड-19 टीकाकरण हेतु कोविड वैक्सिीनेशन सेंटर, तिथि व समय का चयन कर सकते है। लाभार्थी कोविड टीकाकरण स्थल पर जाकर वाॅक-इन रजिस्ट्रेशन कर, कोविड-19 टीकाकरण करा सकते हैं। फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, एनपीआरकार्ड अपने साथ लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से 59 वर्ष के आयु समूह के नागरिकों को पंजीकृत डाॅक्टर से हस्ताक्षरित करा अपनी बीमारी का प्रमाण पत्र लाना होगा और हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाईन वर्कर के लिए रोजगार प्रमाण पत्र अधिकारिक पहचान पत्र दोनों में से एक फोटो और जन्म तिथि युक्त अपने साथ लाना होगा। लाभार्थियों द्वारा 1 मार्च से कोविन 2.0 अथवा आरोग्य सेतु एप के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण हेतु स्वपंजीयन कराया जा सकता है। पोर्टल एप में सरकारी तथा निजी अस्पताल जो कोविड वैक्शिनेशन सेंटर है प्रदर्शित होगे। साथ ही टीकाकरण हेतु उपलब्ध स्लाट तिथि व समय भी प्रदर्शित होगे। लाभार्थी अपनी सुविधा अनुसार कोविड-19 टीकाकरण हेतु कोविड वैक्शिनेशन सेंटर समय का चयनकर सकते है। साथ ही लाभार्थी कोविड टीकाकरण सत्र स्थलपर जाकर वाक इन रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
जिले द्वारा लक्षित लाभार्थियों को मितानिन एएनएम, नगरीय निकाय, पंचायत राज विभाग के प्रतिनिधि व महिला स्व -सहायता समूह द्वारा सत्र स्थल पर मेबिलाईज किया जावेगा। काविड-19 टीकाकरण पश्चात् लाभार्थियों को कोविन 2.0 पर डिजीटल क्यू.आर. कोड आधारित प्रोविजनल, फाईनल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएाग। यह प्रमाण पत्र एस.एम.एस द्वारा प्राप्त लिंग से भी डाउनलोड किया जा सकता है। शासकीय अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण बिना किसी शुल्क के किया जावेगा परन्तु निजी अस्पतालों में अधिकतम राशि 100 रुपए, सर्विस शुल्क तथा 150 रुपए वैक्सीन हेतु अर्थात् इस प्रकार कुल राशि 250 रुपए प्रति लाभार्थी प्रति डोज लिया जावेगा। यह शुल्क लाभार्थी द्वारा देय होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here