जशपुर । कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जिले के समस्त अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और शैक्षणिक विकास हेतु दिनांक 07 अगस्त 2025 को आयोजित पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग (PTM) में अपने-अपने विद्यालयों में समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई, व्यवहार और प्रगति को बेहतर ढंग से समझने के लिए माता-पिता की विद्यालयीन गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। शिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती है और वे अधिक प्रेरित होकर आगे बढ़ते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक स्तर पर भी इस बैठक को गंभीरता से लिया जा रहा है, और शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्कूलों में पीटीएम का सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा – “यह सिर्फ एक बैठक नहीं, बल्कि आपके बच्चे के भविष्य को संवारने का एक सशक्त अवसर है। कृपया समय निकालकर अवश्य शामिल हों।”