Home छत्तीसगढ़ जिला अस्पताल में दो अस्थि रोग विशेषज्ञ से मरीज संपर्क कर ईलाज...

जिला अस्पताल में दो अस्थि रोग विशेषज्ञ से मरीज संपर्क कर ईलाज करा सकते हैं, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. अनुरंजन टोप्पो फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे ज्वाईनिंग करने के बाद उच्च अधिकारियों को बिना बताये नहीं आ रहे हैं ड्यूटी मे, करोड़ो रूपये के मेडिकल सामग्री खरीदी की शिकायत पर कलेक्टर ने फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे किया है पदस्थ

8
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । 31 मई 2021 से पहले तक शासकीय जिला अस्पताल जशपुर मे आर.एम. ओ. के पद पर पदस्थ रहे डा. अनुरंजन टोप्पो को करोड़ो रूपये के मेडिकल सामग्री की नियम विरूद्ध खरीदी की शिकायत पर कलेक्टर महादेव कावरे ने 31 मई 2021 को जिले के फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पदस्थ कर दिया है। पदस्थापना आदेश जारी होने के बाद डा. अनुरंजन टोप्पो 2 जून 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसाबहार मे अपनी ज्वाईनिंग तो दे दी लेकिन ज्वाईन करने के बाद ड्यूटी पर आना शायद भूल गये। फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के खंड चिकित्सा अधिकारी डा. सिलबेस्तर तिर्की ने बताया कि डा. अनुरंजन टोप्पो 2 जून 2021 को फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे ज्वाईन तो कर लिये हैं लेकिन ज्वाईन करने के बाद ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। 3 जून और 4 जून को ड्यूटी पर नहीं आये हैं। उन्होंने बताया कि डाक्टर टोप्पो छुट्टी के लिये आवेदन भी प्रस्तुत नहीं किये हैं। आपको बता दे डा. अनुरंजन टोप्पो पिछले एक दशक से भी अधिक समय से शासकीय जिला चिकत्सालय जशपुर मे आर. एम. ओ. के पद पर पदस्थ थे। डा.टोप्पो जिला मुख्यालय जशपुर मे ही रहते हैं। जशपुर से फरसाबहार की दूरी 83 किलोमीटर है। ऐसे मे अब देखना होगा क्या डा. टोप्पो प्रतिदिन 83 किलोमीटर की यात्रा कर फरसाबहार ड्यूटी के लिये आयेंगे या नहीं।
जिला अस्पताल जशपुर में मरीजों की सुविधा को देखते हुए 02 अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ.डूलेश्वर पटेल और डॉ.मधुलिका श्रीवास्तव के द्वारा मरीजों का ईलाज किया जाता है। जशपुर जिले के अस्थि रोग से संबंधित मरीज जिला अस्पताल में जाकर इन डॉक्टरों से संपर्क कर सकते हैं। कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दिशा-निर्देश में कोरोना संक्रमण से मरीजों बचाने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बेहतर प्रयास किये जा रहें हैं। मरीजों कोे आॅक्सीजयुक्त बेड, दवाईयाॅ, एम्बुलेंस आदि अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। जिला अस्पताल में मरीजों के सहायता और देखरेख के लिए जिला अस्पताल में अस्पताल सलाहकार राजेश कुरिल की भी नियुक्ति की गई है। श्री कुरिल से मोबाइल नम्बर 9826410473 पर मरीज संपर्क कर सकते हैं। जिला अस्पताल में सहलाकर का मुख्य कार्य मरीजों को प्राथमिक से ईलाज उपलब्ध कराना और उन्होंने मार्गदर्शन प्रदान करना होता है।
पत्थलगांव में मरीजों की सुविधा को देखते हुए और कोरोना काल में तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पत्थलगांव में 108 वाहन पहले से चल रही है साथ ही कोतबा क्षेत्र में 108 वाहन शुरू कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त रुबन मिशन से मरीजों की सुविधा के लिए एम्बुलेंस स्वीकृत कर दिया गया है। जिसका लाभ उस क्षेत्र के मरीज उठा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here