Home छत्तीसगढ़ फुटबाल के फायनल मैच मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे जशपुर...

फुटबाल के फायनल मैच मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे जशपुर विधायक विनय भगत का ग्रामीणो ने गाजे-बाजे से किया स्वागत, विधायक ने कहा कई वर्षों से प्रतिभावान और उभरते खिलाड़ियों को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा लेकिन अब ऐसा नहीं होगा

9
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । मदर मेरी क्लब युवा संघ के द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन बगीचा के जुरूडाड़ के ग्राम पंचायत में पहली बार आयोजित किया गया । जिसके समापन समारोह में जशपुर विधायक विनय भगत शामिल हुए। दस दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में तीस टीमों ने भाग लिया फाइनल मैच दरी टोली और जुरूडाड के बीच खेला गया । इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा विधायक विनय भगत का गाजे बाजे एवम फूल मालाओं के साथ ग्रामीणों की भीड़ स्वागत करते हुवे फुटबॉल ग्राउंड तक लेकर पहुंची जहां सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे । दोनो टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला मैच के पहले हाफ में दोनो टीमों के खिलाड़ी कोई स्कोर नहीं कर सके। मैच के दूसरे हाफ में दोनो टीम बराबर रही। इस मैच में खिलाड़ियों को स्कोर करने का मौका मिला पर मैच टाइम के अंदर स्कोर करने में नाकाम रहे। फायनल मैच में पेनाल्टी शूट के द्वारा निर्णय लिया गया।जिसमे दरी टोली की टीम विजय रही और दूसरे नंबर पर जुरुडाड़ की टीम रही ।
इस अवसर पर विधायक विनय भगत ने कहा कि विगत कई वर्षों से प्रतिभावान और उभरते खिलाड़ियों का उपेक्षा किया गया किंतु अब मैं खिलाड़ियों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा।यही कारण है की मेरे द्वारा खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य के लिए 5 करोड़ 44 लाख रुपए का राष्ट्रीय स्तर का हॉकी इंडोर स्टेडियम का निर्माण जशपुर में किया गया है।जो बहुत जल्द खिलाड़ियों के लिए समर्पित किया जायेगा।जिससे हमारे खिलाड़ी जशपुर जिले का नाम रौशन पूरे भारत में कर सकेंगे।
मैच के समापन अवसर पर विधायक विनय भगत जशपुर के द्वारा एक-एक हजार रुपए दोनो टीमों को इनाम के रूप में दिया गया।तीसरे नंबर की टीम को भी एक हजार रुपए दिया गया।स्वागत करने वाली महिलाओं के समूह को भी इनाम स्वरूप नगद राशि के रूप में एक-एक हजार रुपए दिया गया।वही आयोजन समिति को भी विधायक विनय भगत के द्वारा काफी सराहना की गई और समय समय पर ऐसे आयोजन कराते रहने की बात कही और आयोजन समिति को भी एक हजार रुपए का नगद इनाम दिया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत बगीचा के उपाध्यक्ष सुरेश जैन , विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश सिन्हा,जनपद सदस्य रोजलिया तिर्की,जनपद सभापति रामजी राम, सरपंच पिरई मेरी तिग्गा ,ब्लॉक अध्यक्ष बगीचा रामेश्वर गुप्ता ,ब्लॉक अध्यक्ष शहर सूरज चौरसिया,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर ग्रामीण मनमोहन भगत ,एल्डरमैन अमन सिंह ,ब्लॉक उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता ,मंगल पांडे, ब्लॉक महामंत्री सतीश गुप्ता,दीपक भगत,प्रतीक सिंह,के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here