जशपुर। देश और विश्वभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एंव पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई। इसी तारतम्य में कॉंग्रेस भवन जशपुर में जिला महामन्त्री संजीव भगत के मार्गदर्शन एंव ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया के नेतृत्व व वरिष्ठ कोंग्रेसी जयप्रकाश अग्रवाल, डॉक्टर एच.एस.राय की गरिमामयी उपस्थिति में महात्मा गांधी जी एंव पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के तैल चित्र पर फूल माला एंव दीप प्रज्ज्वलित कर जयन्ती मनाई गई । उक्त अवसर पर बस स्टैंड जशपुर पहुंचकर वरिष्ट कांग्रेसी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के द्वारा मजदूर, कुली एंव रिक्शा चालकों को फल, बिस्किट, ब्रेड वितरण कर हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। उसके बाद कांग्रेस के सभी वरिष्ठ एंव कार्यकर्ताओं ने इनईएस कालेज तथा गाँधी चौक गम्हरिया जाकर उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण कर महात्मा गांधी अमर रहे,लालबहादुर शास्त्री अमर रहे का नारा देते हुये उन्हें याद किया । कार्यक्रम में वरिष्ठ कोंग्रेसी सुभाष बाखला एंव ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया तथा जिलाध्यक्ष एनएसयूआई अभिषेक सिंह राजपूत ने महात्मा गांधी एंव लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा देश की आजादी में जो योगदान दिया एंव देश के प्रति समर्पण त्याग और बलिदान को याद करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने की बात कही। कार्यक्रम में वरिष्ठ कोंग्रेसी वासुदेव राम भगत, तारकेश्वर सिंह,श्रीमती किरण कान्ति सिंह, संजीव भगत,श्रीमती उर्मिला भगत,सुभाष बाखला,श्रीमती प्यारी कुजूर,श्रीमती एंजलीना केरकेटा,सूरज चौरसिया,मनमोहन भगत,राजेश सिन्हा,अभिषेक सिंह राजपूत,विवेक अग्रवाल,शबनम खातून,दीपमाला सिंह,सुनीता कौर,श्रीमती पूजा यादव,श्रीमती मोनिका गुप्ता,अमित महतो,अनिल बेक,सतीश गुप्ता,राहुल गुप्ता,मंगल पाण्डेय,मनोज सोनी,अंशुल सन्नी गुप्ता,अमन सिंह,प्रतीक सिंह,निखिल रवानी,माजिद इमाम,साजिद इमाम,गणेश यादव,आरिफ अंसारी,प्रकाश राम,नीलेश सिटोंगा, ईश्वर चेंगोटोली,संजय दास,मनिरत्न सिंह,रतन राम,कृष्णा यादव, कालेश्वर विश्वकर्मा,सिलमन्ती चौहान,ध्रुव राम सहित बड़ी संख्या में कुली,मजदूर,एंव रिक्शा चालक संघ के सदस्य उपस्थित थे



