Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर महादेव कावरे को दी गई भावभीनी विदाई, सरलता, सहजता, सादगी और...

कलेक्टर महादेव कावरे को दी गई भावभीनी विदाई, सरलता, सहजता, सादगी और मधुर व्यवहार को जशपुरवासी रखेंगे हमेशा याद

29
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर। कलेक्टर महादेव कावरे को आज एक सादे समारोह आयोजित कर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्टर महादेव कावरे का स्थानांतरण रायपुर हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा आज उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, वनमडलाधिकारी श्री जाधव श्रीकृष्ण , सीईओ जिला पंचायत के. एस. मण्डावी, अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जे.के.चौधरी सहित अन्य जिला अधिकारियों और कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर महादेव कावरे ने अपने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग 1 वर्ष 3 माह के कार्यकाल के समय में जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का अच्छा सहयोग, स्नेह और प्यार मिला है इसके लिए उन्होंने सभी को हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में सभी ने मिलकर कार्य किया है इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। चाहे मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हो या अन्य शासकीय कार्यक्रम में सभी ने मिलकर सहयोग किया है और कार्यक्रम को सफल बनाया है। किसी भी कार्य को सफल बनाने में टीम भावना बेहद जरूरी है जशपुर जिले में यह भावना देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता थी कि गौठनों में विभिन्न गतिविधियॉ के माध्यम से स्व सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका से जोड़कर उनको आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाए। इसी उद्देश्य से उन्होंने गौठानों में ड्राईविंग प्रशिक्षण, प्लेसमेंट एजेंसी, बांस से टोकरी बनाना, चेन फिनीशिंग कार्य, कपड़े में प्रिटिंग का कार्य, बेकरी कार्य आदि कार्यो को प्राथमिकता से शामिल किया गया। साथ ही जरूरतमंद तक छत्तीसगढ़ शासन की योजना को पहुंचाना।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर महादेव कावरे के स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घआयु, उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को सहजता, सरलता एवं धैर्यपूर्ण बातों को सुनने की इनकी कला सराहनीय है और इन सब बातों को अधिकारी अमल करके समस्याओं को बड़ी सरलता, सहजता से समाधान कर सकते है। कलेक्टर महादेव कावरे की कठिन परिस्थितियों में धैर्य न खोना, अधिकारी- कर्मचारियों का विश्वास जीतना ही सबसे बड़ी उपलब्धि रही है।
वनमण्डलाधिकारी जाधव श्रीकृष्ण ने कहा कि हमेशा उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहती थी। किसी भी बातों को धैर्य से सुनना और बड़ी ही सरलता से समस्याओं का समाधान निकालना इनकी कला है। आगे भी मार्गदर्शन मिलता रहेगा ऐसी आशा है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विगत वर्ष दिसम्बर 2020 में मुख्यमंत्री के जशपुर प्रवास के दौरान कार्यक्रमों को बड़े ही सरलता और सफलतापूर्वक संचालित किया गया। यह जिले के लिए एक उपलब्धि कलेक्टर महादेव कावरे के कार्यकाल के दौरान रही है।
विदाई समारोह को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सुधार, महिला बाल विकास अधिकारी अजय शर्मा, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती नूतन सिदार, कृषि अधिकारी एम.आर.भगत, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एन.पण्डा, पशुपालन विभाग के अधिकारी जी.एस.तंवर, डिस्ट्रीक कमांडेड श्रीमती योग्यता साहू, जिला रोजगार अधिकारी सुश्री दुर्गेश्वरी सिंह, जनपद सीईओ प्रेमसिंह मरकाम, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री जे.के.चौधरी, ई-जिला प्रबंधक श्री निलांकर बासु, तहसीलदार विकास जिन्दल, सहायक संचालक उद्यान अधिकारी, एनआईसीअधिकारी अजीत कुमार, बीईओ एम.जेड्.यू. सिद्धकी, बगीचा बीईओ एम.आर. यादव, संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता, कलेक्टर के स्टेनो अजय ठाकुर ने भी कलेक्टर सर के सरलता, सहजता, सादगी, मधुर व्यवहार, कार्यशैली की प्रशंसा की। सभी अधिकारियों ने उनके दीर्घआयु और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कलेक्टर महादेव कावरे के साथ कार्य करने का अच्छा अनुभव रहा है। किसी भी समस्या को बड़ी ही सादगीपूर्ण हल करते थे। उनके कार्यकाल के दौरान जशपुर वासियों को अच्छी उपलब्धि मिली है। जशपुरवासी हमेशा उनके कार्यकाल को याद रखेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here