Home छत्तीसगढ़ 20 दिन बाद पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई, 35 वर्षीय...

20 दिन बाद पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई, 35 वर्षीय महिला के साथ 55 साल के पुरूष का था प्रेम संबंध, प्रेमिका के बार -बार रूपये मांगने से परेशान प्रेमी ने प्रेमिका को शराब पिलाने के बाद कर दी हत्या, पढ़िये पूरी खबर

34
0

जशपुर । 20 दिन बाद जशपुर जिले के बगीचा थाना पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। 35 वर्षीय महिला के साथ 55 साल के पुरूष का प्रेम संबंध था। प्रेमिका के बार -बार रूपये मांगने से परेशान प्रेमी ने प्रेमिका को शराब पिलाने के बाद गला घोंट कर उसका हत्या कर शव को जंगल मे फेंक वहां से फरार हो गया। आपको बता दें दिनांक 05.12.2021 को थाना प्रभारी बगीचा को सूचना मिली कि ग्राम रतबा स्थित जंगल में लगभग 35 वर्षीय महिला की हत्या कर उसकी लाश को जंगल में फेक दिया गया है। सूचना पर थाना प्रभारी बगीचा द्वारा स्टॉफ के साथ तत्काल जाकर शव का पंचनामा कार्यवाही कराकर शव का पी.एम. कराया गया। डॉक्टर द्वारा रिपोर्ट में गला को दबा कर धारदार हथियार से हत्या करना लेख करने पर थाना बगीचा में धारा 302 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के संदेही सुशील खेस को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। सुशील खेस ने पुलिस को बताया कि उसका मृतिका परमेश्वरी बाई लोहार उम्र 35 वर्ष से विगत 04-05 वर्षों से प्रेम-संबंध चल रहा था। परमेश्वरी बाई द्वारा सुशील खेस से हमेशा रूपये की मांग किया जाता था, सुशील खेस धीरे-धीरे करके लगभग 50 हजार रूपये से अधिक रकम दे चुका था। परमेश्वरी बाई के बार-बार रकम मांगने से परेशान होकर आरोपी उसे रास्ते से हटाने के लिये दिन रविवार दिनांक 21.11.2021 को प्रातः लगभग 06ः00 बजे परमेश्वरी बाई को मोबाईल से फोन कर जंगल में मिलने के लिये बुलाया। परमेश्वरी बाई लकड़ी लेने जंगल जा रही हूं कहकर घर से निकली थी। आरोपी जंगल में जाने के पूर्व अपने घर से टांगी, एक बोतल महुआ शराब तथा 05 नग डिस्पोजल गिलास एक प्लास्टिक के झोला में रखा तथा पड़ोस के दुकान से मिक्चर लिया, उक्त सभी को पकड़ कर पहाड़ जंगल की ओर गया, लगभग 06ः30 बजे परमेश्वरी बाई पहाड़ जंगल में आरोपी के पास मिलने पहुंच गई। उक्त दोनों मिलकर पहाड़ में शराब पीये और मिक्चर खाये। आरोपी द्वारा पूर्व योजना के तहत परमेश्वरी के पहने चुन्नी से उसके गला को दबा कर हत्या कर दिया उसके बाद टांगी से गर्दन में वार कर दिया। आरोपी द्वारा परमेश्वरी बाई की हत्या करने के बाद उसकी लाश को वहीं छोड़ दिया तथा उसके मोबाईल एवं अन्य सामान को लेकर अपने घर चला गया। पुलिस द्वारा मेमोरंडम कथन में आरोपी से मृतिका का मोबाईल, घटना में प्रयुक्त टांगी को गवाहों के समक्ष जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण के आरोपी सुशील खेस उम्र 55 साल निवासी रतबा थाना बगीचा को आज 11.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here