Home छत्तीसगढ़ सद्भावना भवन जनपद पंचायत फरसाबहार में 17 दिसम्बर को लर्निंग लाइसेंस शिविर...

सद्भावना भवन जनपद पंचायत फरसाबहार में 17 दिसम्बर को लर्निंग लाइसेंस शिविर होगा आयोजित, 17 दिसम्बर दिन शुक्रवार को जिला परिवहन कार्यालय जशपुर पूर्ण रूप से रहेगी बंद

54
0

जशपुर । कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में एवं जिला परिवहन अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चालन के लिये चालक लाइसेंस धारित करने हेतु सद्भावना भवन, जनपद पंचायत फरसाबहार में 17 दिसम्बर 2021 दिन शुक्रवार को लर्निंग लाइसेंस जारी किये जाने के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला परिवाहन अधिकारी ने बताया है कि 17 दिसम्बर 2021 दिन शुक्रवार को जिला परिवहन कार्यालय जशपुर पूर्ण रूप से बंद रहेगी। किसी भी प्रकार का शासकीय कार्यो का सम्पादन नहीं किया जायेगा। उन्होंने समस्त आवेदकों से अपील की है कि लर्निंग लाइसेंस के लिए किसी भी लोक सेवा केन्द्र और च्वाईस सेंटर से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं या परिवहन विभाग की वेबसाईट www.parivahan.gov.in से स्वयं ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं एवं 17 दिसंबर का स्लॉट (अपॉइंटमेंट) लेकर सद्भावना भवन जनपद पंचायत फरसाबहार में 17 दिसंबर 2021 को आवेदन के साथ उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here