Home छत्तीसगढ़ जिला पुलिस एवं जिला व्हॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में ”विष्वास अभियान“...

जिला पुलिस एवं जिला व्हॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में ”विष्वास अभियान“ के तहत् जशपुर में व्हॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता की हुई शुरूआत, जशपुर विधायक ने दो दिवसीय जिला स्तरीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

17
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर। जिला पुलिस एवं जिला व्हॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में ”विश्वास अभियान“ के तहत् आज रक्षित केन्द्र जशपुर में दो दिवसीय व्हॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता की शुरूआत की गई। व्हॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक जशपुर विनय भगत के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, सी.आर.पी.एफ. प्रभारी कंमाडेंट गजेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन, सूबेदार सौरभ चंद्राकर, जिला बॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष जगन्नाथ गुप्ता, सहित पुलिस प्रशासन के अनय अधिकारी कर्मचारी, संघ के सदस्य एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
विधायक श्री भगत द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टॉस कराकर खेल प्रतियोगिता की शुरूआत की गई। उन्होंने सभी खिलाड़ियो से खेल भावना से खेलने एवं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि खेल का मानव जीवन में अभिन्न अंग है। खेल से मनुष्य मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है साथ ही खेल अच्छे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के मध्य विभिन्न गतिविधियां चलाकर आपसी समन्वय बढ़ाया जा रहा है। खेल के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत का होना स्वभाविक है। इसलिए हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अपने खेल की कमियों को दूर कर अच्छा प्रदर्शन करने की सोच रखनी चाहिए।
प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें जशपुर अनुभाग (रानीदाह) में 03 टीम, कुनकुरी अनुभाग (ईब) में 03 टीम, पत्थलगांव अनुभाग (किलकिला) में 03 टीम, बगीचा अुनभाग (कैलाश) में 03 टीम साथ ही जिला पुलिस बल, सी.आर.पी.एफ. 81 वीं वाहिनी मुख्यालय, सीएएफ पण्डरापाठ एवं नगरसेना की 01-01 टीम है। प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला 20 दिसम्बर 2021 को खेला जाएगा।
आज का पहले प्रतियोगिता नगरसेना जशपुर एवं जशपुर क्लब-ए के मध्य हुआ जिसमें जशपुर क्लब-ए विजेता रही। दूसरा प्रतियोगिता सी.आर.पी.एफ. एवं बगीचा-बी के मध्य हुआ जिसमें सी.आर.पी.एफ. की टीम विजेता रही। तीसरा प्रतियोगिता लुड़ेग-बी एवं लोयोला कुनकुरी के मध्य हुआ जिसमें लुड़ेग-बी विजेता रही। चौथा प्रतियोगिता जशपुर-बी एवं लुड़ेग-ए के मध्य हुआ जिसमें लुड़ेग-ए विजेता रही। पॉंचवा प्रतियोगिता घरजियाबथान एवं बगीचा-सी के मध्य थी, बगीचा-सी के अनुपस्थित रहने से घरजियाबथान की टीम को वॉकओव्हर दिया गया। छठवा प्रतियोगिता कुनकुरी लोधमा एवं सीएएफ के मध्य हुआ जिसमें सीएएफ की टीम वीजेता रही। सातवाँ प्रतियोगिता नगरसेना एवं जशपुर-अ के मध्य हुई, जिसमें जशपुर-अ की टीम विजेता रही। नौवा मैच कुनकुरी लोयोला और लुड़ेग के बीच खेला गया, जिसमें लुड़ेग की टीम विजेता रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here