सरगुजा (अंबिकापुर) । सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र से हृदयविदारक घटना सामने आई है। यह घटना हर मां-बाप को सोंचने के लिये मजबूर कर सकता है। 12वी फेल किशोर ने रात मे सो रहे माता-पिता को लोहे से बने बुसला से वार कर मौत के घाट उतार दिया। माता-पिता दोनो को मौत के घाट उतारने के बाद किशोर ने शव को घर मे ही अलग-अलग जगहों पर दफना दिया। उदयपुर थाना प्रभारी ने मोबाईल से चर्चा के दौरान बताया कि मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के खोन्दला गांव की है । 27-28 फरवरी की दरम्यानी रात 17वर्षीय किशोर घर मे सो रहे अपने माता-पिता को लकड़ी छिलने वाले लोहे से बने धारदार बुसला से वार कर मौत की निंद सुला दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोर से पूछ-ताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि किशोर के माता-पिता किशोर का खयाल नहीं रखते थे और न ही उससे प्यार-दुलार करते। इस बात को लेकर किशोर अपने माता-पिता से काफी खफा था। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के 4 दिन बाद जब किशोर की बहन अपने ससुराल से मायके खोन्दला देवगढ़ मेला देखने आई थी, वह जैसे ही घर घुसी घर मे बदबू आने लगी। जिसके बाद गांव के लोगो को इकट्ठा कर पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस किशोर के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध कर किशोर न्याय बोर्ड मे पेश करने की तैयारी मे है।