रायपुर । उरला पुलिस ने राहगीरों से मोबाईल, पर्स आदि लूटने वाले 2 लडको को गिरफ्तार कर उनके पास से अलग-अलग वारदातों में लूटे गये 5 मोबाईल फोन एवं एक मोटरसायकल बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को उरला पुलिस पार्टी टाउन भ्रमण पर थी। इसी दौरान मुखबीर सूचना मिली कि दो लडक़े जो सिंघानियॉ चौक के पास लूटे हुये मोबाईल को बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना पर पुलिस पार्टी तत्काल मौके पर पहुंची। तथा जैसे ही उन लडक़ों से बात करने के लिये पुलिस उनकी ओर बढ़ी बाईक सवार दोनो लडक़े भाग खड़े हुये। उनको भागता देख पुलिस पार्टी ने उनका पीछा किया और उन्हें सरोरा चौक के पास पकड़ लिया गया। थाना लाकर उनसे पूछताछ की गई। पुछताछ में दोनो लडक़ों ने अपना नाम चन्द्रहास उर्फ सोनू जंघेल पिता चैन जंघेल, 18 वर्ष, हीरानगर अछोली, रायपुर तथा मनीष बारले पिता नरेश बारले 19 वर्ष सुभाष चौक उरला रायपुर बताया। अरोपियों ने रास्ते चलते लोगों से लूटपाट करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनपर धारा 41(1$4) जॉफौ/379,34 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए पॉंच मोबाईल एवं एक मोटरसायकल बरामद किया है। वहीं लूट तथा चोरी के अन्य मामलों में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।