Home छत्तीसगढ़ एक ही परिवार के तीन लोगो की हत्या : चार संदिग्धों को...

एक ही परिवार के तीन लोगो की हत्या : चार संदिग्धों को थाना लाकर पुलिस कर रही है पूछ-ताछ, एक माह पहले मृतक के परिवार से हुआ था लड़ाई- झगड़ा, पीएम के लिये शव जशपुर रवाना

369
0

जशपुर । बिती रात एक ही परिवार के तीन लोगो की हत्या कर दी गई है। सूत्रो से मिली जानकारी मुताबिक चार संदिग्धों को जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस थाना लाकर पूछ-ताछ कर रही है। विश्वस्त सूत्रो से मिली जानकारी मुताबिक एक माह पहले कुछ लोगो के साथ मृतक के परिवार के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। पीएम के लिये मृतको का शव जशपुर रवाना कर दिया गया है। पीएम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिये सौंपा जायेगा।
मामला जशपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के घोलेंग गांव के कदमटोली मोहल्ला का है। कदमटोली देवीडंड़गांव पंचायत मे आता है। घटना को अज्ञात लोगो ने बिती रात दशहरा के दिन अंजाम दिया है। आपको बता दें मृतक का भाई राजेश्वर देन्दुआ पुलिस विभाग मे है और वर्तमान मे ट्रेफिक पुलिस का काम देख रहा है। पति-पत्नी और 19 साल की बेटी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया है। आशंका व्यक्त की जा है कि आपसी रंजीशवश आरोपियो ने घटना को अंजाम दिया होगा। मृतक का नाम अर्जुन देन्दुआ, मृतिका का नाम फिरनी तेन्दुआ जो मृतक की पत्नी है, और बेटी संजना देन्दुआ की हत्या हुई है। बिती रात पति-पत्नी और बेटी एक ही मकान मे थे वहीं 100 मीटर दूर मृतक का बेटा और बहू दूसरे मकान मे सो रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here