Home छत्तीसगढ़ एटीएम में चोरी का असफल प्रयास करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, यूट्यूब...

एटीएम में चोरी का असफल प्रयास करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, यूट्यूब से सीखा तरीका, फ्लिपकार्ट से मंगाये औजार से वारदात को दिया अंजाम

88
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

दंतेवाड़ा । गीदम दंतेवाड़ा रोड में कलेक्टोरेट के सामने लगे एटीएम मशीन में चोरी का असफल प्रयास करने वाले चार आरोपियों विजय दास, मनोज ठाकुर, राजेश ठाकुर एवं कुलदीप ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने यूट्यूब की मदद से चोरी का तरीका सीखा था और इसके लिये औजार फ्लिपकार्ट से मंगवाये थे। चोरी के असफल प्रयास के दौरान आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाने के लिये अपने चेहरे को कपड़े सें ढंक रखा था, लेकिन पुलिस से बच नही पाये।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टोरेट के सामने स्थित एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर पैसे चुराने का प्रयास किया गया था। आरोपियों ने एटीएम में चोरी के लिए बकायदा यूट्यूब से वीडियो देखकर एटीएम मशीन काटने का तरीका सीखा और ऑन लाईन से गैस कटर एवं ऑक्सीजन रेगुलेटर मंगाया था। गिरफ्तार आरोपियों में विजय दास पिता प्रेमदास निवासी बालूद, मनोज ठाकुर पिता नकुल सिंह ठाकुर भैरमबंद, राजेश ठाकुर पिता सीताराम निवासी हाउरनार एवं कुलदीप ठाकुर पिता माया राम निवासी हाउरनार शामिल है।
उन्होने बताया कि सोमवार को दरम्यानी रात 02 से 04 बजे के मध्य कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर पैसे चुराने का प्रयास किया था। चोरी के प्रयास के दौरान एटीएम में आग लग गयी थी, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा एटीएम का एवं दन्तेवाड़ा गीदम, बचेली, किरन्दुल, कुआकोण्डा में रोड किनारे लगे लगभग 200 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकनकर एटीएम लूट करने वाले आरोपियों के आने जाने वाले का पता लगाया गया एवं क्षेत्र ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर उपयोग करने वालों से भी पूछताछ किया गया, जिससे पता लगा कि आरोपियों द्वारा घटना के लिए टेकनार रोड, चितालंका, गीदम रोड का उपयोग कर ऑक्सीजन एवं घरेलू गैस लाते देखे गये है। इसमें से एक आरोपी का पहचान विजय दास टीव्हीएस शोरूम में काम करने वाले के रूप हुई, भैरमबंद रोड पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी पकड़ा गया जिसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर एटीएम चोरी करने की नियत से एटीएम को गैस कटर से काटने की घटना स्वीकार किया।
आरोपी विजय दास ने बताया कि वेल्डर मनोज ठाकुर ने टीव्ही में बिहार में हुए एटीएम काटकर लूट की घटना को देखकर अपने साथी राजेश ठाकुर, कुलदीप ठाकुर के साथ चारों मिलकर एटीएम काटकर जल्दी ज्यादा पैसा कमाने के लिए योजना बनाये। जिसके लिए यूट्यूब से एटीएम काटने का तरीका सीखकर फ्लिपकार्ट से गैस कटर एवं ऑक्सीजन रेगुलेटर ऑनलाईन मंगाकर सभी योजनानुसार रविवार सोमवार की दरम्यीन रात 02 बजे एटीएम शाखा में रेकी कर विजय दास को टेकनार चौक, कुलदीप ठाकुर को दन्तेवाड़ा बाईपास पर पुलिस की गतिविधि पर नजर रखने एवं आने की सूचित करने बोलकर एटीएम के अन्दर मनोज ठाकुर एवं राजेश ठाकुर गैस सिलेण्डर के साथ घुसकर एटीएम को काटने लगे जो एटीएम को काटने के दौरान आग लगने से विजय दास भी एटीएम के अन्दर देखने आया जो एटीएम के अन्दर आग लग जाने से गैस सिलेण्डर लेकर भाग निकले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here