Home छत्तीसगढ़ पुलिस ने पकड़ी 62 किलो चांदी, तीन अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, टोयटा इंटोस...

पुलिस ने पकड़ी 62 किलो चांदी, तीन अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, टोयटा इंटोस कार के चेम्बर में छुपाकर कर रहे थे चांदी के ईट की तस्करी

109
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

महासमुंद । महासमुंद पुलिस ने शुक्रवार को अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार से 62 किलो से ज्यादा चांदी बरामद की है। मामलें में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार जिलें के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर थाना/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग व तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान शुक्रवार 11 नवंबर को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छग-ओडि़सा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी ओडिसा की तरफ से आर रही टोयटा इंटोस कार क्रमांक एमपी 07 सीजी 5090 को रोका गया, वाहन में तीन व्यक्ति बैठे मिले। जिन्होंने अपना नाम क्रमश: वाहन चालक संजय कुमार माहोर पिता हजारी माहोर उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नं. 09 प्रेम विहार दयालबाग आगरा थाना न्यू आगरा जिला आगरा, राजकिशोर शर्मा पिता बनवारी लाल शर्मा उम्र 48 वर्ष सा. आलमचंद बाजार पोस्ट चांदनी चौक थाना लालबाग जिला कटक उडि़सा तथा लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल पिता हजारी लाल अग्रवाल उम्र 52 वर्ष सा. व्ही 451 दास यमुना कॉलोनी फेस 01 आगरा थाना एतमतदौला जिला आगरा उप्र बताया। पुलिस पार्टी द्वारा पूछताछ करने पर तीनो गोलमोल जवाब देने लगे जिससे पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई जिसमें वाहन के सीट में बना विशेष चेम्बर दिखा। उक्त चेम्बर खोलकर देखा तो उनके अंदर दो जूट की बोरी में चांदी के ईट रखा हुआ मिला। टीम द्वारा दोनो जूट की बोरी वाहन के निकाल कर चेक करने पर एक बोरी में 23 नग अलग-अलग साईज के चांदी का ईट मिला एवं दूसरी बोरी में 11 नग चांदी के ईट मिला। वाहन में रखे चांदी के संबंध में तीनो से पूछताछ कर वैधानिक दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जॉफौ का नोटिस दिया गया। जिसपर संदिग्धों द्वारा कोई भी वैधानिक दस्तावेज नही होना बताया। जिसके बाद तीनों को थाने ले जाया गया जहां उन्होनें बताया कि वे चांदी को कटक उडि़सा से रायपुर छग ला रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने 31 लाख 14 हजार रूपये कीमत की 62 किलो 280 ग्राम चांदी तथा उनके पास रखे नगदी 70 हजार रूपयें एवं टोयटा इंटोस कार जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिंघोडा में धारा 41(1+4) जॉफौ 379 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here