कोण्डागांव । जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत दहिकोंगा में हत्या का आरोपी अनिमेष ने गांव के ही एक ग्रामीण सुखनाथ को धारदार चाकू से हत्या कर दी गई, व एक अन्य व्यक्ति को पत्थर व चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान गांव वालो को देखकर हत्या का आरोपी फरार हो गया। सिटी कोतवाली पुलिस को जानकारी मिलते ही एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार तत्काल टीम गठित कर घटना स्थल पर पहुंचकर विवेचना कर रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार हत्या का आरोपी अनिमेष ने गांव के ही एक ग्रामीण सुखनाथ को धारदार चाकू से गर्दन पर मारा जिससे सुखनाथ की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य घनश्याम को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान घायल घनश्याम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी अनिमेष नाम के युवक ने पहले बैल चरा कर घर जा रहे सुखनाथ को चाकू से मार कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद बैल चला रहे घनश्याम कश्यप को पीछे से पत्थर मार कर घायल कर दिया एवं हाथापाईं करने लगा जिसके बाद जब अनिमेष ने चाकू से वार करना चाहा तो घनश्याम घायल अवस्था में जान बचाकर गांव की तरफ भागकर अपनी जान बचाई।