Home छत्तीसगढ़ महिला कैशियर ने खाताधारकों के खाते से 80 लाख रूपए किये गबन,...

महिला कैशियर ने खाताधारकों के खाते से 80 लाख रूपए किये गबन, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की कैशियर गिरफ्तार

226
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

बिलासपुर । बिलासपुर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मंडी शाखा में 80 लाख रुपए गबन करने के मामले में पुलिस ने ब्रांच की महिला कैशियर को गिरफ्तार किया है। महिला कैशियर खाताधारकों के एकाउण्ट में पैसा जमा करने के बजाए अपने पास रख लेती थी। हेराफेरी का यह सिलसिला सालों से चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार मामला जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक मंडी शाखा जगमल चौक सिटी कोतवाली थाने क्षेत्र का है। बैंक के ब्रांच के मैनेजर हितेश सलुजा पिता अनील सलुजा ने कोतवाली थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। मैनेजर ने पुलिस को बताया कि  उसके शाखा में लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ खुशबू शर्मा पति शशांक शर्मा 2014 से शाखा में कैशियर का काम कर रही हैं। शाखा में खाता धारको के का पैसा जमा करने तथा पैसा निकालने कार्य कैशियर खुशबू शर्मा के द्वारा किया जाता हैं। 2 नवंबर 2022 को शाम को शाखा का वाउचर हस्ताक्षर करने हेतु चेक किया तो एक कृषक के खाते में 5 हजार रूपये जमा करने की पर्ची और 15 हजार रूपये निकालने की पर्ची दो अलग-अलग वाउचर देखा तो उन दोनों वाउचर को चेक किया। जिसमें जमा वाउचर  और पैसा निकालने वाले वाउचर  में कृषक का हस्ताक्षर अलग-अलग दिखाई दे रहे थे । तब कृषक का बैंक स्टेटमेंट चेक किया गया। जिसमें कई प्रकार की अनियमितता पायी गयी। तब कैशियर खुशबू शर्मा को बुलाकर अनियमितता के संबंध में जानकारी मांगी तो उसने खाता धारक के पैसे को पूर्व से निकालकर अपना उपयोग कर लेना बतायी और हाथ से पासबुक में सही एंट्री कर देती थी। जिससे खाता धारक को गड़बड़ी का पता नहीं चलता था। शाखा में कैशियर खुशबू शर्मा के द्वारा उक्त गड़बड़ी किये जाने की जानकारी होने के बाद मैनेजर ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताकर जांच किया गया। जिसमें कैशियर के द्वारा अन्य  खाता धारको के साथ इसी प्रकार की गड़़बड़ी करके उनके लगभग 80 लाख रूपये को उपयोग कर लिया गया था। मामले की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में महिला कैशियर पर अपराध दर्ज कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान आरोपीया से पूछताछ किया गया। जिससे आरोपिया के द्वारा अपने सास तथा ससुर के कहने पर खाता धारको को पैसा अपने पति शशांक शर्मा को देना बताया। मामले में पुलिस ने आरोपी कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here