Home राज्यों से रॉटविलर कुत्ते ने किया था बुजुर्ग पर हमला, मालिक को 3 माह...

रॉटविलर कुत्ते ने किया था बुजुर्ग पर हमला, मालिक को 3 माह की सजा, 13 साल बाद आया फैसला

119
0

मुंबई । अगर आप भी खतरनाक कुत्ते पालने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए अति महत्वपूर्ण है। यहां एक रॉटविलर कुत्ते द्वारा एक बुजुर्ग पर हमला किए जाने के मामले में कुत्ते के मालिक को 3 माह जेल की सजा सुनाई गई है। सजा सुनाए जाने के वक्त कोर्ट ने कहा जब मालिक को पता था कि उसका कुत्ता आम जनता के लिए खतरा बन सकता है तो तो फिर मालिक को अपनी जिम्मेवारी निभानी चाहिए थी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। यहां मुंबई में बिजनेसमैन के रॉटविलर कुत्ते ने बुजुर्ग पर 13 साल पहले हमला किया था। तब कुत्ते ने बुजुर्ग को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। इस मामले में मुंबई की अदालत ने अब फैसला सुनाया है। 30 मई 2010 को सांताक्रूज में दो लोग आरोपी बिजनेसमैन हरमुसी की कार के पास खड़े होकर बात कर रहे थे उस समय कार के अंदर हरमुसी के दो कुत्ते जिनमें एक लेब्राडोर और दूसरा रॉटविलर बैठे थे।
गाड़ी के पास खड़े दोनों लोगों को देखकर यह दोनों कुत्ते जोर जोर से भौंकने लगे। ऐसे में हरमुसी ने कार का गेट खोलकर इनमें से रॉटविलर को बाहर निकाल दिया, जिसने दौड़ कर 72 साल के बुजुर्ग करसी इरानी के ऊपर हमला कर दिया।इरानी ने कुत्ते और कुत्ते के मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी, तब से यह मामला अदालत में लंबित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here