Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने अभियान चलाकर राजस्व वसूली करने के दिए सख्त निर्देश, जिन...

कलेक्टर ने अभियान चलाकर राजस्व वसूली करने के दिए सख्त निर्देश, जिन लोगों का जलकर, सम्पति कर, बकाया है उनको आरआरसी जारी करें

229
0

जशपुर । कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक लेकर गोबर खरीदी, राजस्व वसूली, और खाद बनाने की प्रगति, जलकर, संपत्तिकर सहित अन्य राजस्व वसूली की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को अभियान चलाकर राजस्व वसूली करने के सख्त निर्देश दिए है। जिन लोगों का अधिक संख्या में जलकर, संपत्तिकर बकाया है। ऐसे लोगों का एसडीएम की उपस्थिति में बैठक लेने के निर्देश दिए है। और समझाईश देने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो टैक्स जमा करने में रूचि नहीं ले रहे हैं, आरआरसी जारी करके भू-राजस्व के तहत बकाया वसूली करने के सख्त निर्देश दिए है। और कार्यवाही करने के लिए कहा है।
कलेक्टर ने हर वार्ड में जाकर लोगों को राजस्व वसूली कार्य में प्रगति लाने के लिए कहा है। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थय योजना के तहत लोगों का बेहतर ईलाज करने के निर्देश दिए है वहीं धनवंतरी मेडिकल स्टोर से जरूरत मंद लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here