Home छत्तीसगढ़ सफेद दाग बिमारी का ईलाज करने के नाम पर देशभर में लोगों...

सफेद दाग बिमारी का ईलाज करने के नाम पर देशभर में लोगों को अपना शिकार बनाते हुए लाखों रूपये की ठगी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों को तेलंगाना के मनचिरियान से किया गया गिरफ्तार

76
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

रायपुर । सफेद दाग बिमारी का ईलाज करने के नाम पर देशभर में लोगों को अपना शिकार बनाते हुए लाखों रूपये की ठगी करने वाले वाले 03 आरोपियो को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को तेलंगाना के मनचिरियान से गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रार्थी भूपेन्द्र वर्मा ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह द्वारिका विहार कॉलोनी दलदल सिवनी शिवाजी नगर रायपुर में रहता है तथा सफेद दाग के बिमारी से ग्रसित है। प्रार्थी की मुलाकात दिनांक 28.12.2022 को शंकर नगर में अनिल तिवारी नामक व्यक्ति जिसका मो.नं. 9867656975 से हुई जिसके द्वारा सफेद दाग का ईलाज क्यू नही कराते हो बोलते हुए प्रार्थी को सफेद दाग का ईलाज कराने हेतु सफेद दाग का ईलाज कराने हेतु डॉ. रहमान मलिक नामक व्यक्ति का मो.नं. 8554819956 दिया गया। जिस पर प्रार्थी द्वारा अपने एवं अपने पुत्र के सफेद दाग के ईलाज हेतु डॉ. रहमान मलिक से संपर्क किया गया, जिस पर डॉ. रहमान मलिक दिनांक 04.01.2023 को प्रार्थी से संपर्क किया गया जिस पर प्रार्थी द्वारा उक्त व्यक्ति को अपने घर ले जाकर अपने बेटे का ईलाज करवाया गया, ईलाज उपरांत डॉ. रहमान मलिक नामक व्यक्ति द्वारा ईलाज का 01 लाख रूपये ऑनलाईन एवं नगद के माध्यम से प्राप्त कर सफेद दाम बिमारी का दवाईयां शाम को व्हॉट्सएप में मैसेज करूंगा कहा गया किन्तु उक्त व्यक्ति द्वारा सफेद दाग बिमारी का दवाईयां न भेज कर किसी बिमारी की दवाईंयों का विवरण भेज कर प्रार्थी के साथ 01 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 07/2023 धारा 420, 34 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं अनिल तिवारी से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी द्वारा जिन मोबाईल नम्बरो के माध्यम से आरोपी से संपर्क किया गया था, उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही जिन खातों में रकम स्थानांतरित किये गये थे, उन खातों के संबंध में भी संबंधित बैंकों से दस्तावेज व जानकारी प्राप्त लगातार तकनीकी विश्लेषण करते हुये अंततः आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता मिली तथा आरोपी को तेलंगाना में लोकेट किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम के सदस्यों को तेलंगाना रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तेलंगाना पहुंचकर आरोपियों की लगातार कैम्प करते हुए आरोपी की पड़ताल करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपी का कोई निश्चित ठिकाना नही है तथा वह लगातार घुमता रहता है जिसके कारण टीम के सदस्यों द्वारा तेलंगाना के करीम नगर, इंदाराम एवं मनचिरियान में लगातार पतासाजी करते हुए आरोपी को मनचिरियान तेलंगाना से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम उस्मान उर्फ डॉ. रहमान मलिक होना बताया तथा घटना के संबंध में प्राप्त साक्ष्यों के आधार कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी सोनू मोहम्मद एवं अख्तर निवासी राजस्थान के साथ मिलकर उक्त ठगी की घटना को कारित के साथ-साथ देशभर में सफेद दाग बिमारी का ईलाज के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते हुए लाखों रूपये की ठगी करना बताया गया है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी सोनू मोहम्मद एवं अख्तर को भी गिरफ्तार किया गया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा ठगी की अन्य घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी उस्मान उर्फ डॉ. रहमान मलिक पिता रसूल मोह. उम्र 48 साल पलायता थाना आल्ता जिला बाटन राजस्थान, सोनू मोहम्मद पिता वहीद मोहम्मद उम्र 30 साल फतेहपुर थाना सदर थाना/तहसील बाटन राजस्थान एवं अख्तर पिता सलाम अख्तर उम्र 35 निवासी फतेहपुर थाना सदर थाना/तहसील बाटन राजस्थान का निवासी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here