कोरबा । नगर निगम क्षेत्र के सर्वमंगला नगर निवासी संगीता केवट क्षेत्र के एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी। वह लंबे समय से सरकारी नौकरी पाने के लिए लगातार परीक्षा दे रही थी, लेकिन नौकरी नहीं लगने से वह परेशान थी। आखिर में हताश होकर संगीता केवट ने शनिवार को जहर पी लिया। हालत बिगडऩे पर परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस का अनुमान है कि संगीता अविवाहित थी। रोजगार के लिए सफलता हासिल नहीं मिलने पर उसने आत्मघाती कदम उठाया होगा। हालांकि वास्तविक कारण जांच के बाद सामने आ सकेगी।