Home छत्तीसगढ़ धार्मिक फ्लैक्स को फाड़कर जल रही होलिका में डालकर जलाया, सात आरोपियो...

धार्मिक फ्लैक्स को फाड़कर जल रही होलिका में डालकर जलाया, सात आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

196
0

रायपुर । धार्मिक फ्लैक्स को फाड़कर जल रही होलिका में डालकर जलाने वाले सात आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सात आरोपियो मे पांच नाबालिग हैं।

दिनांक 10.03.2023 को थाना गुढ़ियारी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत कृष्णानगर पास लगे धार्मिक फ्लैक्स को कुछ अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा फाड़कर होलिका में डालकर जला दिया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया, फुटेजों के अवलोकन में पाया गया कि दिनांक 08-09.03.2023 की दरम्यानी रात्रि कुछ अज्ञात लड़के अंधेरे का फायदा उठाकर लगे धार्मिक फ्लैक्स को फाड़कर जल रही होलिका में डालकर जला दिये।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा फुटेज में दिख रहे लड़को को चिन्हांकित कर उनकी पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त 02 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 05 बालक कुल 07 को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में धारा 295(क), 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी शाहिद खान पिता इदरीश खान उम्र 19 साल मस्जिद के पीछे रामनगर गुढ़ियारी रायपुर एवं मोह. समीर पिता मोह. शब्बीर उम्र 18 साल बड़ा रामनगर गुढ़ियारी रायपुर का रहने विला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here