Home कांकेर शादी के लिए लडक़ी देखने गया था युवक, लौटते वक्त सडक़ पर...

शादी के लिए लडक़ी देखने गया था युवक, लौटते वक्त सडक़ पर खड़ी थी मौत, परिवार में पसरा मातम

165
0

भानुप्रतापपुर । छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया. अपनी शादी के लिए लडक़ी देखने गए युवक की घर लौटते वक्त सडक़ पर मौत से सामने हो गया. युवक सवारी वाहन की चपेट में आ गया।
भानूप्रतापपुर थाना क्षेत्र के चिचगांव निवासी सुबह बाइक पर अपने पिता के साथ डोंगरकट्टा गांव गया था. जहां अपनी शादी के लिए लडक़ी देख रिश्ता तय करना था. वहां से वापसी के दौरान घर पहुंचने के 3 किलोमीटर पूर्व वनोपज जांचनाका में अपने पिता को छोड़ युवक पास के ही होटल भजिया लेने बाइक से जा रहा था. उसी दौरान उसकी बाइक सवारी वाहन क्रूजर की चपेट में आ गई. इससे मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
इधर बेटे के इंतजार में बैठे पिता को जब बहुत देर तक बेटा नहीं आया, तो उसने तलाश शुरू की. उस दौरान उसे पता चला कि उसके साथ हादसा हो गया. कुछ देर पहले तक जिस बेटे की जिंदगी बनाने के लिए पिता सपने देख रहा था, वह सपने चूर-चूर हो गए। भानुप्रतापपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं क्रूजर के आरोपी ड्राइवर और वाहन को भी जब्त कर लिया है. भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का मामला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here