Home राष्ट्रीय गलत किया है तो बख्शा नहीं जाना चाहिए’, अडानी-हिंडनबर्ग प्रकरण पर अमित...

गलत किया है तो बख्शा नहीं जाना चाहिए’, अडानी-हिंडनबर्ग प्रकरण पर अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी

72
0

नई दिल्ली । देश में अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। अब इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो बख्शा नहीं जाना चाहिए। इस विवाद की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति बनाने की विपक्ष की मांग पर अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पहले ही इस मामले का संज्ञान लिया जा चुका है और कोर्ट ने एक जांच समिति का गठन भी किया है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, सरकार को इस विवाद पर कोई भ्रम नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है। अब लोगों को न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास इस मामले से जुड़े सबूत हैं तो उसे सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने पेश करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here