Home कांकेर सचिव संघ ने मंत्रालय के निर्देश पत्र को आग के हवाले कर...

सचिव संघ ने मंत्रालय के निर्देश पत्र को आग के हवाले कर जताया विरोध, हड़ताल के आज 20 वे दिन जनहित सहित पंचायत के समस्त कार्य हुए बंद

155
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

भानुप्रतापपुर। नाराज पंचायत सचिव संघ सोमवार को धरना स्थल पर मंत्रालय से जारी पत्र को आग के हवाले कर विरोध प्रदर्शन किया एवं सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए मांग पूरी नही होने के स्थिति में आंदोलन को और भी उग्र किये जाने की बात कही गई।

बता दे कि छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा पत्र जारी कर 31 मार्च को हड़ताल कर रहे पंचायत सचिव को आंदोलन समाप्त कर तत्काल अपने कर्तव्य में सम्मिलित होने की बात कही गई थी नही लौटने की स्थिति में उनके खिलाफ नियमतः कार्यवाही किये जाने की बात कही गई है। जिसे लेकर सचिव संघ प्रदेश सरकार के प्रति आक्रोशित नज़र आये।

आंदोलन स्थल पर सचिवो ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी मात्र एक सूत्रीय मांग है कि 2 वर्ष के परवीक्षा अवधि के पश्चात शासकीयकरण किये जाने की मांग है। इसके लिए विगत 2021 में भी सचिव संघ के द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन किया जा चुका है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया था। दो वर्ष तक शासन द्वारा केवल आश्वासन दिया गया वही बजट सत्र 2023 में कहा गया कि आप लोगो के मांग को बजट में रखे जाने की बात कही गई लेकिन बजट में सचिवो के मांग को नज़र अंदाज़ कर दिया गया। जिस पर नाराज पंचायत सचिव प्रदेश स्तर पर बैठक कर आंदोलन की रूप रेखा बनाते हुए प्रदेश के 146 विकासखंड के समस्त पंचायत सचिव के द्वारा 16 मार्च से काम बंद कलम कर आंदोलन कर रहे है। लगभग 20 दिनों से पंचायत सचिव के हड़ताल पर रहने से पंचायत के जनहित सहित तमाम कार्य बंद हो गए है। काम को लेकर ग्रामीण भी इधर से उधर भटक रहे है।

रामकरण सिन्हा ने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नही हो जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगी, उन्होंने कहा कि आंदोलन के आगामी रूपरेखा प्रदेश स्तर के पदाधिकारियो द्वारा बैठक कर किया जाएगा।

इस अवसर पर सचिव संघ के रघुवर साहू, उपाध्यक्ष कृष्णा कावड़े, सहसचिव बसंती नेताम, रामकरण सिन्हा, भेष जैन, जैंत कुमार दुग्गा, दुकालू गोटा, अनिल पटेल,धनाजी ठाकुर, बली राम पोया, अंकाल सिंह कोरेटी, सेवक कुलदीप, रामजीवन महला, आसमती ध्रुव, मंजू बारले, बरसन सलाम, शामबति पदमाकर, सरस्वती निर्मलकर, संतोषी मंडावी, भारतीय पिस्दा, निधी राजपूत,पूनम दर्रो, तुलसी यदु, बज्जू पोटाई, रत्ती राम कावड़े, गीता निषाद, रूबी चौधरी, बली राम भास्कर,बरसन सलाम, राजेन्द्र सलाम, मंगल कांगे,संजय मरकाम, हीरामन कोरेटी, कौशिल्या शौरी, बलीराम पोया, पवन कोर्राम,सरला यादव, सत्यदेव टांडिया,केशा राम कोरेटी, बरनसिंह आँचला,बलदेव हिडामी,सहित सभी पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here