Home छत्तीसगढ़ रौनियार गुप्ता समाज : अतिथि सत्कार समारोह महर्षि कश्यप रौनियार सेवा सदन...

रौनियार गुप्ता समाज : अतिथि सत्कार समारोह महर्षि कश्यप रौनियार सेवा सदन किलकिला मे हुआ संपन्न

160
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर । रौनियार गुप्ता समाज की सामाजिक पत्रिका रौनियार दर्पण परिवार सम्मेलन अतिथि सत्कार समारोह महर्षि कश्यप रौनियार सेवा सदन जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के किलकिला में 2 अप्रैल को संपन्न हुआ । इस सम्मेलन में रौनियार दर्पण परिवार के 36 पुरुष और 19 महिला सदस्य के अलावा प्रदेश रौनियार समाज के विभिन्न स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए।


महर्षि कश्यप जी के पूजन और आरती, राष्ट्रगान और जय रौनियार के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात अंगवस्त्र/बैच एवं मस्तक तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पधारे प्रदेश, जिला एवं इकाई के गणमान्य अतिथियों का रौनियार दर्पण की महिला टीम ने पुष्प वर्षा कर आत्मीय अभिनंदन किया तथा उन्हें प्रणाम कर आशीर्वाद लिया।

रौनियार दर्पण परिवार ने इसके बाद अपने 4 साल की गतिविधियों, उपलब्धियों एवं प्रस्तावों से युक्त आंतरिक एवं समीक्षा प्रतिवेदन तथा आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात रौनियार दर्पण की ओर से निजी उद्गार एवं प्रस्ताव हेतु आयोजित “बस 2 मिनट” कार्यक्रम के अंतर्गत समाज सुधार एवं संगठन से संबंधित विभिन्न सुझाव एवं प्रस्ताव रखे गए जिसे प्रदेश प्रवक्ता रामचरण गुप्ता ने स्वीकार करते हुए उन पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

दर्पण परिवार ने महर्षि कश्यप रौनियार सेवा सदन किलकिला में रौनियार दर्पण परिवार का नाम नियमानुसार शिला पट्टिका में उल्लेखित करने का निवेदन किया। रौनियार दर्पण की ओर से प्रदेश प्रभारी श्रीमती शारदा गुप्ता, संपादक अमृता गुप्ता, प्रवक्ता शालिनी गुप्ता, जिला प्रमुख नीलू गुप्ता, अभिलाषा गुप्ता, हेमलता गुप्ता, सविता गुप्ता सहित अन्य महिलाओं ने प्रांतीय महिला संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्यक्रम चलाने की बात कही।


प्रधान संयोजक एल पी गुप्ता, संपादक जी पी गुप्ता, संयोजक मंदीश गुप्ता, राज्य संरक्षक दिल्ली केदार प्रसाद नोएडा एवं विभिन्न प्रभार प्रमुख राजेश गुप्ता, उमेश गुप्ता, हीरा गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, राजीव गुप्ता, डॉ शैलेश गुप्ता, मनोरंजन गुप्ता आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। दर्पण परिवार ने प्रदेश कमेटी को छत्तीसगढ़ राज्य में रौनियार बसाहट का रंगीन रोड मैप और छत्तीसगढ़ रौनियार दर्शन गीत भेंट किया।

अतिथि की दीर्घा से बोलते हुए जिलाध्यक्ष रायगढ़ सत्यदेव गुप्ता ने दर्पण परिवार को समाज का सारथी बताया। महिला प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता ने भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति के लिए हर्ष जताते हुए उन्हें जागरूक बनाने के लिए कार्यक्रम चलाने की बात कही। युवा प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने रौनियार दर्पण की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए इसे समाज का मजबूत अंग बताया। मंच की आसंदी गोपाल रौनियार, शिवशंकर गुप्ता, अरुण गुप्ता ने भी सभा को संबोधित कर गर्वशाली बनाया।
सभा के अंत में प्रदेश कमेटी की ओर से सारांश उद्बोधन रखते हुए रामचरण गुप्ता ने रौनियार दर्पण को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दिया। उन्होंने दर्पण परिवार के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा रौनियार दर्पण समाज का चौथा स्तंभ है और इस स्तंभ को सदैव सक्रिय और सशक्त रहकर समाज में अपनी भूमिका निभानी होगी, ताकि समाज के सभी वर्गों में जागरूकता और समर्पण जागृत हो।

इस कार्यक्रम में जशपुर की महिला अध्यक्ष सीमा गुप्ता, कवयित्री मधु गुप्ता, केदार गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, नरेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सरवन प्रसाद, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष प्रत्याशी रंजू प्रसाद हरियाणा की उपस्थिति गरिमामय रही। कार्यक्रम का संचालन यतीन्द्र गुप्ता ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here